scorecardresearch
 

MCD चुनाव: काम गिनाते हुए अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को बता दिया पागल!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के लिए देवली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पागल बता दिया.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एमसीडी चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. सोमवार को केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के लिए देवली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पागल बता दिया.

Advertisement

जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पूरे देश के मुकाबले सबसे सस्ती बिजली मिल रही है. केजरीवाल ने कहा- हमने दिल्ली से माफिया राज खत्म किया. बिजली रेट कम करने के लिए गुजरात में आंदोलन शुरू हो गया है. सारे देश की बिजली कंपनियां हमारे खिलाफ खड़ी हो गई हैं.

'सिसोदिया पागल आदमी'
केजरीवाल अपने मंत्रियों की तारीफ करते हुए बोले - हमारा मनीष सिसोदिया बिल्कुल पागल आदमी है. मंत्री बन गया फिर भी सरकारी स्कूलों में घूमता रहता है, फीस नहीं बढ़ाने दी. शिक्षा माफिया पर लगाम लगाई तो उसके खिलाफ केस कर दिया.

अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का भी जिक्र किया. केजरीवाल बोले- सतेंद्र जैन ने दिल्ली के अस्पतालों का कायाकल्प कर दिया. सतेंद्र जैन का क्या कसूर है, बीजेपी वालों ने उनके खिलाफ चार एफआईआर दर्ज करा दी.

Advertisement

'मिशन 272'
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर हम एमसीडी में नहीं आए तो ये लोग बिजली पानी हमसे छीन लेंगे और महंगा कर देंगे. केजरीवाल ने कहा कि पहले भी ऐसा ही होता था. आप लोग ही बचा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा विधानसभा चुनाव में जैसे 70 में 67 सीटें दी थीं, वैसे ही एमसीडी में भी हमको 272 सीटें जिताइए. बता दें कि एमसीडी में कुल 272 सीटें हैं.

'बीजेपी वालों ने पीएम को भी नहीं छोड़ा'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दो साल में मैने बीजेपी वालों को दिल्ली साफ करने के लिए 15 हजार करोड़ दिए. मुझे छोड़ो इन्होंने मोदी जी को भी नहीं छोड़ा. पीएम ने बीजेपी वालों को दिल्ली साफ करने के लिए कई हजार करोड़ दिए, लेकिन बीजेपी वालों ने प्रधानमंत्री की भी पीठ में छुरा भोंक दिया.'

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी वालों ने एमसीडी में दस साल में एक काम नहीं किया, बीजेपी वालों ने केवल लूटने का काम किया है. केजरीवाल ने जनता से बंपर वोट देने की अपील की. केजरीवाल ईवीएम पर भी बोले. उन्होंने कहा- हो सकता है ये लोग ईवीएम पर पांच-सात पर्सेंट वोट इधर उधर करें, पर आप लोग इतना वोट दे देना कि सब फेल हो जाएं.

Advertisement
Advertisement