मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आवारा कुत्तों के हमले में जान गंवाने वाली बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. सीएम ने इस घटना पर दुख जताया और मृतक बच्ची के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने मृतक बच्ची के परिजनों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और उन्हें हर संभव मददका भरोसा दिलाया. बच्ची के परिजनों से मुलाकात की जानकारी सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए दी.
उन्होंने लिखा, 'नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के धोबी घाट इलाके में शनिवार को कुछ आवारा कुत्तों के हमलों में दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी. आज मृतक बच्ची के परिजनों से मिला. आवारा कुत्तों का खुलेआम रिहायशी इलाकों में घूमना बेहद गंभीर मामला है. एनडीएमसी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस समस्या का तुरंत समाधान करें. बच्चों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा बहुत रूरी है'.
नई दिल्ली विधानसभा के धोबी घाट इलाके में शनिवार को कुछ आवारा कुत्तों के हमलों में दो वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई थी। आज मृतक बच्ची के परिजनों से मिला। आवारा कुत्तों का खुलेआम रिहायशी इलाक़ों में घूमना बेहद गंभीर मामला है। NDMC अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस समस्या का तुरंत… pic.twitter.com/xZ7FHuqXsQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2024
बता दें कि यह घटना 24 फरवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे की है. एनडीएमसी एरिया में तुगलक लेन के चमन घाट में करीब दो वर्षीय बच्ची माता-पिता के साथ रहती थी. घर के बाहर बच्ची पर कुछ आवार कुत्तों ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. घर में बच्ची को न पाकर परिजन उसकी तलाश करने लगे. परिजनों ने घर के बाहर कुछ आवारा कुत्तों को बच्ची पर हमला करते देखा.
परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और कुत्तों से बच्ची को मुक्त कराया. उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पशु चिकित्सकों की एक टीम ने मौके का दौरा किया और पाया कि क्षेत्र में कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी की जाती है. पुलिस जांच से चीजें स्पष्ट हो जाएंगी'.
लड़की के परिवार ने दावा किया कि कुछ लोग इलाके के पास आवारा कुत्तों को खाना खिलाते हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पीड़ित के चाचा रवि ने कहा, 'शाम 6 बजे के आसपास, चार से पांच आवारा कुत्तों ने अचानक हमारे बच्चे पर हमला कर दिया, उसे 100-150 मीटर तक घसीटा और घायल कर दिया'. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने बार-बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया गया.