scorecardresearch
 

...जब 18 साल पहले सोनिया गांधी ने भी इस खास मौके पर गाया था 'हम होंगे कामयाब'

सार्वजनिक रूप से अरविंद केजरीवाल से पहले 2002 में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मोहसिना किदवई, अंबिका सोनी और अन्य नेताओं के साथ हम होंगे कामयाब... गाना गाया था.

Advertisement
X
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-IANS)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

  • मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गीत गाकर जीता दिल
  • महिला सम्मेलन में सोनिया गा चुकी हैं यही गीत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शपथ-ग्रहण समारोह में लोकप्रिय गीत 'हम होंगे कामयाब' गाकर रामलीला मैदान में जुटी भीड़ का दिल जीत लिया. हालांकि 2002 में एक महिला सम्मेलन के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी यही गाना गाया था.

साल 2002 में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मोहसिना किदवई, अंबिका सोनी और अन्य महिलाओं के साथ यह गाना गाया था. उस साल वह सम्मेलन इसी गाने के साथ खत्म हुआ था और वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल वोरा और नटवर सिंह जैसे कई नेताओं ने तालकटोरा स्टेडियम में इस गाने को गुनगुनाया था.

ये भी पढ़ेंः शपथ लेने के बाद केजरीवाल ने सुनाई कविता, बताया क्या है नई राजनीति

Advertisement

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक वह सम्मेलन एक अक्टूबर, 2002 को 'महिला सशक्तिकरण सम्मेलन' के नाम से आयोजित किया गया था और इसमें भाग लेने के लिए देशभर से महिलाएं आई थीं.

ये भी पढ़ेंः शपथ के बाद बोले केजरीवाल- किसी भी पार्टी या धर्म के हों, काम हो तो मेरे पास आ जाना

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस बार के चुनाव में AAP को 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल हुई है. केजरीवाल ने अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास के मुद्दे पर जीत की हैट्रिक लगाई. केजरीवाल के साथ उनके मंत्रिमंडल के छह सदस्यों ने भी शपथ ली.

Advertisement
Advertisement