scorecardresearch
 

कुमार विश्वास प्रकरण से खफा केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, मीडिया से दूरी बनाएगी AAP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP नेता कुमार विश्वास के अवैध संबंधों की अफवाह के मामले में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने पार्टी नेताओं के परिवारों को बख्शने की विनती की.

Advertisement
X

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP नेता कुमार विश्वास के अवैध संबंधों की अफवाह के मामले में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने पार्टी नेताओं के परिवारों को बख्शने की विनती की और अब ऐसे मसलों पर मीडिया से भी दूरी बनाने का ऐलान कर डाला.

Advertisement

AAP संयोजक केजरीवाल ने कहा कि हमने अब ऐसे मसलों पर चुप रहने का फैसला किया है और अब सिर्फ सरकार के बारे में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देंगे.

केजरीवाल ने कहा, 'आप लोगों की हमसे लड़ाई है. हमसे राजनीति है. आप हमारे परिवार, हमारे बच्चे, हमारी पत्नियों को बख्श दीजिए. खबर चलाई जा रही है कि कुमार विश्वास का किसी से अवैध संबंध है. विश्वास इस बात से मना कर रहे हैं, लड़की खुद मना कर रही है. कुमार विश्वास के पूरे परिवार को डिप्रेशन में डाल दिया है. उनकी बच्ची से स्कूल में पूछा जा रहा है कि तुम्हारे पापा के क्या संबंध हैं. हमारे पास अब कोई चारा नहीं है. हम कुछ दिनों के लिए कुछ मीडिया हाउस से शांत हो रहे हैं.' गौरतलब है कि एक AAP कार्यकर्ता ने महिला आयोग में शिकायत की थी कि उनके कुमार विश्वास से अवैध संबंधों की अफवाह फैलाई जा रही है और कुमार इसका सबके सामने आकर खंडन नहीं कर रहे. इसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने कुमार विश्वास को समन दिया था. तभी से विपक्ष मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री से जवाब मांग रहे थे.

Advertisement
Advertisement