दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों पर कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले पूर्वांचली कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं. साल 1797 में से 1281 कॉलोनियों में सड़क और नालियों का काम हुआ है.
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी से सवाल किया कि जब हम गालियां बनवा रहे थे, तब बीजेपी वाले कहां थे? हवन में थोड़ी आहुति डाल देते, लेकिन बीजेपी वाले पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित वाली राजनीति करने लगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रजिस्ट्री दो, सर्टिफिकेट से कुछ नहीं होगा. विपक्ष के नेताओं पर बरसते हुए केजरीवाल ने कहा कि तीर्थयात्राओं पर जाओ सब, रजिस्ट्री तो केजरीवाल ही दिलाएगा.
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार कच्ची कॉलोनियों के निवासियों को 15 दिन में रजिस्ट्री दे सकती है. उन्होंने मोदी सरकार से इन कॉलोनियों में रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया को शुरू करने की अपील की थी.
केजरीवाल ने कहा था, 'मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि अपने हाथ में रजिस्ट्री प्राप्त करने तक आप मालिकाना हक हासिल करने पर विश्वास मत करिएगा. आपने कई बार वादे देखे हैं. मुझे पता चला कि बीजेपी सिर्फ 100 लोगों को रजिस्ट्री देगी और मीडिया कवरेज प्राप्त करेगी. मैं चाहता हूं कि केंद्र हर घर के मालिक को रजिस्ट्री दे.'