दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की बात नहीं है. हम समय रहते जरूरी कदम उठा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, जिन राज्यों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उन 6 राज्यों की लिस्ट केंद्र ने जारी की थी. इस लिस्ट में दिल्ली का नाम नहीं था. दिल्ली में 15 मार्च को 42 केस थे, 30 मार्च को यह बढ़कर 295 हो गए. हमने ये समझने की कोशिश की, इतने केस कैसे बढ़ गए हैं. 2363 टेस्ट कल हमने किए थे. चिंता की बात नहीं, समय रहते जो जरूरी कदम हैं, वे हम उठा रहे हैं. कोरोना से इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, जिन लोगों की मौत हुई, वे पहले से बीमार थे.
दिल्ली-मुंबई में कोरोना की तेज रफ्तार, 6 राज्यों में एक्टिव केस ने बढ़ाई टेंशन... राजधानी में सीवर से लिए जा रहे सैंपल
सीवेज का परीक्षण करा रहे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार वायरस के लक्षणों का पता लगाने के लिए सीवेज परीक्षण कर रही है. उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन हफ्ते से दिल्ली में सीवेज की जांच की जा रही है, इसमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुरुआती पहचान अहम है. हम अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. घबराने की जरूरत नहीं है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
केजरीवाल ने कहा, अभी मास्क को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं है. लेकिन किसी बीमारी से कोई ग्रसित व्यक्ति है, वह मास्क लगाकर रखें.
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पॉजिटिव पाए जाने वाले कोरोना मामलों की 100% जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है. मौजूदा वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है लेकिन ये गंभीर नही है.नया वेरिएन्ट वैक्सीन की परवाह नहीं करता है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली में 7986 बेड तैयार हैं. इसमें ऑक्सीजन और ICU के बेड्स शामिल हैं. सरकारी लैब में हर रोज 4000 टेस्ट कराने की व्यवस्था है, जबकि प्राइवेट में 1 लाख टेस्ट करने की क्षमता है.केजरीवाल ने बताया कि 10 और 11 अप्रैल को केंद्र के निर्देश पर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में मॉक ड्रिल की जाएगी. एयरपोर्ट पर 2% यात्रियों की रेंडम टेस्टिंग कराई जाएगी.
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 295 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 2363 टेस्ट किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 12.48% दर्ज किया गया है. इसके साथ ही शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 932 हो गई है.