scorecardresearch
 

बंगलुरु से इलाज करवाकर लौटे केजरीवाल, मंत्रियों और अफसरों को किया तलब

अरविंद केजरीवाल 10 दिनों तक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से अपनी खांसी का इलाज करवाने जिंदल नेचर क्योर इंस्टीट्यूट गए थे.

Advertisement
X
दिल्ली में एयरपोर्ट पर अर‍विंद केजरीवाल
दिल्ली में एयरपोर्ट पर अर‍विंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बंगलुरु से खांसी का इलाज करवाने के बाद रविवार को दिल्ली लौट आए हैं. राजधानी पहुंचते ही सीएम ने मंत्रियों और आला अफसरों को को तलब किया है. बीते 10 दिनों तक ट्विटर के जरिए बंगलुरु से सियासी उपस्थि‍ति दर्ज करने वाले केजरीवाल कर्मभूमि‍ पहुंचते ही एमसीडी हड़ताल समेत दस दिन के कामकाज पर माथापच्ची में जुट गए हैं.

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल 10 दिनों तक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से अपनी खांसी का इलाज करवाने जिंदल नेचर क्योर इंस्टीट्यूट गए थे. रविवार को दिल्ली लौटने के कुछ ही घंटों के भीतर केजरीवाल ने अपने आधिकारिक आवास पर अपने मंत्रियों से मुलाकात की और दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की ओर से की जा रही हड़ताल और रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छह साल के एक बच्चे की मौत जैसे मुद्दों पर चर्चा की.

Advertisement

पिछले साल मार्च में भी करवाया था इलाज
मुख्यमंत्री 27 जनवरी को बंगलुरु गए थे. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि ठंड के मौसम में केजरीवाल की खांसी बहुत बढ़ गई थी. उनके शरीर में रक्त-शर्करा का स्तर भी बढ़ गया था. पिछले साल मार्च में भी केजरीवाल 10 दिनों के लिए बंगलुरु गए थे और वहां प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज करवाया था. केजरीवाल की गैर-मौजूदगी में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के रोजमर्रा के कामों को संभाला था.

Advertisement
Advertisement