दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बंगलुरु से खांसी का इलाज करवाने के बाद रविवार को दिल्ली लौट आए हैं. राजधानी पहुंचते ही सीएम ने मंत्रियों और आला अफसरों को को तलब किया है. बीते 10 दिनों तक ट्विटर के जरिए बंगलुरु से सियासी उपस्थिति दर्ज करने वाले केजरीवाल कर्मभूमि पहुंचते ही एमसीडी हड़ताल समेत दस दिन के कामकाज पर माथापच्ची में जुट गए हैं.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल 10 दिनों तक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से अपनी खांसी का इलाज करवाने जिंदल नेचर क्योर इंस्टीट्यूट गए थे. रविवार को दिल्ली लौटने के कुछ ही घंटों के भीतर केजरीवाल ने अपने आधिकारिक आवास पर अपने मंत्रियों से मुलाकात की और दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की ओर से की जा रही हड़ताल और रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छह साल के एक बच्चे की मौत जैसे मुद्दों पर चर्चा की.
Delhi CM Arvind Kejriwal arrives at Delhi Airport after his Naturopathy at Jindal Naturecure Institute (Bengaluru) pic.twitter.com/ZFNbJtEVJr
— ANI (@ANI_news) February 7, 2016
पिछले साल मार्च में भी करवाया था इलाज
मुख्यमंत्री 27 जनवरी को बंगलुरु गए थे. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि ठंड के मौसम में केजरीवाल की खांसी बहुत बढ़ गई थी. उनके शरीर में रक्त-शर्करा का स्तर भी बढ़ गया था. पिछले साल मार्च में भी केजरीवाल 10 दिनों के लिए बंगलुरु गए थे और वहां प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज करवाया था. केजरीवाल की गैर-मौजूदगी में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के रोजमर्रा के कामों को संभाला था.