scorecardresearch
 

इलाज कराकर 10 दिन बाद बेंगलुरु से दिल्ली लौटे केजरीवाल

बेंगलुरु से स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटे केजरीवाल अब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मोर्चा खोलेंगे. आम आदमी पार्टी ने पूर्ण राज्य की मांग करने के साथ ही मोदी सरकार को घेरने के लिए नए सिरे से अभियान चलाने की रणनीति तैयार की है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार की शाम बेंगलुरु से इलाज करा कर वापस दिल्‍ली आ गए. केजरीवाल दस दिन की प्राकृतिक चिकित्सा के लिए 21 जून को बेंगलुरु रवाना हुए थे. बता दें, दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर में 9 दिनों तक धरना देने के बाद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई थी. केजरीवाल की अनुपस्थिति में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उनका कार्यभार देख रहे थे.

पूर्ण राज्य को लेकर मोर्चा खोलेंगे केजरीवाल

बता दें, बेंगलुरु से स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटे केजरीवाल अब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मोर्चा खोलेंगे. आम आदमी पार्टी ने पूर्ण राज्य की मांग करने के साथ ही मोदी सरकार को घेरने के लिए नए सिरे से अभियान चलाने की रणनीति तैयार की है. इसके तहत पार्टी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 1 जुलाई को महासम्मेलन बुलाया है.

Advertisement

वहीं, एक ओर आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मागं करेगी, तो दूसरी ओर केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों को गिनाएगी. पार्टी पूर्ण राज्य की मांग को लेकर तीन जुलाई से 25 जुलाई तक 'दिल्ली मांगे अपना हक़' नाम से हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक जुलाई को इस कैंपेन को लॉन्च करेंगे.

केजरीवाल कई बार करा चुके हैं प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार

- जनवरी 5, 2015- अरविंद केजरीवाल ने खांसी की समस्या से उबरने के लिए 12 दिनों के प्राकृतिक चिकित्सा उपचार के लिए बेंगलुरू में इलाज करवाया था.

- जनवरी 27, 2016 को अरविंद केजरीवाल 10 दिनों के इलाज के लिए बेंगलुरु में प्राकृतिक चिकित्सा के लिए पहुंचे.

- फरवरी 7, 2017 को प्राकृतिक चिकित्सा के लिए केजरीवाल ने 16 दिनों तक बेंगलुरु में इलाज कराया था.

- सितंबर 11, 2017 को अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र के इगतपुरी में 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर में हिस्सा ले चुके हैं.

Advertisement
Advertisement