एमसीडी उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीलमपुर, कोंडली और त्रिलोकपुरी इलाके में रोड शो कर स्थानीय जनता से ‘आप’ प्रत्याशियों को भारी मतों के अंतर से जीत दिलाने की अपील की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ‘आप’ की सरकार है और एमसीडी में भी ‘आप’ का पार्षद होगा, तो दोनों मिल कर दिल्ली का विकास करेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीलमपुर में रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार को एमसीडी के पांच वार्डों पर उपचुनाव है. दिल्ली में भी ‘आप’ की सरकार है और नगर निगम में भी हमारा पार्षद होगा, तो मिल कर काम करेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी हाल ही में गुजरात के सूरत में नगर निगम चुनाव के नतीजे आए हैं. सूरत में कांग्रेस की जीरो सीट आई हैं. पूरे देश में अगर भारतीय जनता पार्टी को कोई पार्टी हरा रही है और चुनौती दे रही है, तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी है.
सीलमपुर के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोंडली में रोड शो किया. यहां उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में बिजली के बिल जीरो किसी के नहीं आते हैं. महिलाओं का बसों में किराया नहीं लगता है. अगर आपने भाजपा को वोट दे दिया, तो वो मेरे साथ लड़ता रहेंगे और मैं जो भी काम करवाना चाहूंगा, वह हर काम में टांग अड़ाएंगे.
यहां से गुजरा सीएम केजरीवाल का काफिला
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोपहर तीन बजे सीलमपुर के वार्ड 41-ई चौहान बांगर से रोड शो की शुरूआत की. यह रोड शो चौहान बांगर के गली नंबर-29 से शुरू होकर मटके वाली गली होते हुए संजय गली नंबर-4 पहुंचा और कल्याण वाली गली-2, ब्रह्मपुरी रोड पर खत्म हुआ. सीलमपुर के बाद सीएम का रोड शो कोंडली में शुरू हुआ और उनका रोड शो इंदिरा कैंप, बारात घर, ब्लाक-13 डिस्पेंसरी, 14 ब्लाॅक स्कूल, 17 ब्लाॅक शौचालय से जेके चौक पहुंचा और जलेबी चैक से होते हुए 15 ब्लाॅक मदर डेयरी पर समाप्त हुआ. इसी तरह, त्रिलोकपुरी में शाम 6 बजे रोड शो शुरू हुआ.