scorecardresearch
 

दिल्ली: सीएम केजरीवाल बोले- पूरे देश में बीजेपी को चुनौती दे रही ‘आप’

दिल्ली के सीएम मुख्यमंत्री ने रोड शो के दौरान बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी ऐसी है, जो बीजेपी को चुनौती दे रही है और हरा भी रही है. 

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो करते हुए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो करते हुए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमसीडी उपचुनाव के लिए मांगा सहयोग 
  • त्रिलोकपुरी में निकाला गया रोड शो
  • गुजरात निकाय चुनाव का किया जिक्र 

एमसीडी उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीलमपुर, कोंडली और त्रिलोकपुरी इलाके में रोड शो कर स्थानीय जनता से ‘आप’ प्रत्याशियों को भारी मतों के अंतर से जीत दिलाने की अपील की.  सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ‘आप’ की सरकार है और एमसीडी में भी ‘आप’ का पार्षद होगा, तो दोनों मिल कर दिल्ली का विकास करेंगे. 

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीलमपुर में रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार को एमसीडी के पांच वार्डों पर उपचुनाव है. दिल्ली में भी ‘आप’ की सरकार है और नगर निगम में भी हमारा पार्षद होगा, तो मिल कर काम करेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी हाल ही में गुजरात के सूरत में नगर निगम चुनाव के नतीजे आए हैं. सूरत में कांग्रेस की जीरो सीट आई हैं. पूरे देश में अगर भारतीय जनता पार्टी को कोई पार्टी हरा रही है और चुनौती दे रही है, तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी है. 

सीलमपुर के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोंडली में रोड शो किया. यहां उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में बिजली के बिल जीरो किसी के नहीं आते हैं. महिलाओं का बसों में किराया नहीं लगता है. अगर आपने भाजपा को वोट दे दिया, तो वो मेरे साथ लड़ता रहेंगे और मैं जो भी काम करवाना चाहूंगा, वह हर काम में टांग अड़ाएंगे.

Advertisement

यहां से गुजरा सीएम केजरीवाल का काफिला 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोपहर तीन बजे सीलमपुर के वार्ड 41-ई चौहान बांगर से रोड शो की शुरूआत की. यह रोड शो चौहान बांगर के गली नंबर-29 से शुरू होकर मटके वाली गली होते हुए संजय गली नंबर-4 पहुंचा और कल्याण वाली गली-2, ब्रह्मपुरी रोड पर खत्म हुआ. सीलमपुर के बाद सीएम का रोड शो कोंडली में शुरू हुआ और उनका रोड शो इंदिरा कैंप, बारात घर, ब्लाक-13 डिस्पेंसरी, 14 ब्लाॅक स्कूल, 17 ब्लाॅक शौचालय से जेके चौक पहुंचा और जलेबी चैक से होते हुए 15 ब्लाॅक मदर डेयरी पर समाप्त हुआ. इसी तरह, त्रिलोकपुरी में शाम 6 बजे रोड शो शुरू हुआ.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement