वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से मानहानि केस का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे माफी मांग ली है. खुद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद अरुण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया था. केजरीवाल की जेटली को लिखी चिट्ठी पढ़ें.
श्रीमान् अरुण जेटली जी,
मैंने आपको और आपके परिवार को लेकर दिसंबर 2015 में कुछ बयान दिया था, जो आपके दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर था. ये मामला फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित हैं और दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में भी चल रहा है. मेरे द्वारा दिया गया ये बयान कुछ ऐसे दस्तावेजों और जानकारियों पर आधारित था, जो मुझे कुछ लोगों द्वारा मुहैया कराई गई थी.
हालांकि अब मुझे पता चल गया है कि जो भी जानकारी मुझे मिली थी वह सही नहीं थी और उन गलत जानकारियों के आधार पर मैंने आपके ऊपर आरोप लगाए थे. इसलिए मेरे द्वारा जो भी आरोप आपके ऊपर लगाए गए थे, उन सभी को वापस लेना चाहता हूं.
मानहानि केस की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में मेरे वकील राम जेठमलानी द्वारा द्वेषपूर्ण बयान दिया गया था, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
इसके अलावा आपके खिलाफ इस मामले में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर लगाए सभी आरोप मैं वापस लेता हूं. इन आरोपों से आपकी छवि को जो भी नुकसान हुआ है मैं उसके लिए आपसे और आपके परिवार से माफी मांगता हूं.
हालांकि हम दोनों दोनों अलग-अलग पार्टियों से जुड़े हुए हैं. मेरा मानना है कि अब हमें इस मुद्दे पर जो बेवजह के मुकदमे चल रहे हैं उसे खत्म कर देना चाहिए और देश के लोगों की सेवा में अपनी क्षमता को लगाना चाहिए.
हार्दिक सादर के साथ
अरविंद केजरीवाल
Sh.Arun Jaitley
2, Krishna Menon Marg,
New Delhi-110011