scorecardresearch
 

'न कॉलोनी पक्की हुई, न घरों की हुई रजिस्ट्री', BJP के चुनावी वादे पर बरसे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों के पक्का न होने और घरों की रजिस्ट्री न होने का मुद्दा उठाया. सीएम केजरीवाल किराड़ी विधानसभा में सड़क और सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे, इस दौरान वो भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे.

Advertisement
X
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किराड़ी विधानसभा में पहुंचे सीएम केजरीवाल
  • सड़क, सीवर निर्माण का किया शिलान्यास

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 70 साल में कच्ची कॉलोनियों के अंदर इतना काम नहीं हुआ, जितना पिछले 5 साल में हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता इतना काम किसी भी पार्टी ने किया है. बात करना आसान है, लेकिन काम करने में मेहनत लगती है.

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादे को याद किया और कहा, "मुझे याद है चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी वाले कह रहे थे कि सारी कॉलोनियों को पक्की कर दी हैं, सबकी रजिस्ट्री कर दी जाएगी, लेकिन यहां इतने लोग मौजूद हैं, वो बताएं अगर किसी एक आदमी की रजिस्ट्री हुई हो या कॉलोनी पक्की हुई हो." 

किराड़ी विधानसभा में चुनाव से पहले किए सीवर और सड़क निर्माण के वादे को गिनाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा "मुझे पता है किराड़ी के लोग मुझसे नाराज थे, लेकिन मैंने सीवर और सड़क बनाने की बात कही, तो आपने भरोसा करके वोट दे दिया. आज अपनी जुबान पूरी करने आया हूं. आगे भी भरोसा रखना केजरीवाल जो कहता है वो करके दिखाता है."

बता दें कि दिल्ली विधानसभा 2020 के चुनाव में कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का मुद्दा काफी बड़ा बन गया था. इसे लेकर आम आदमी पार्टी से लेकर भारतीय जनता पार्टी के बीच जमकर पोस्टरबाजी और बयानबाजी भी हुई थी. ऐसे में आगामी नगर निगम चुनाव 2022 से पहले जिस अंदाज में अरविंद केजरीवाल भाजपा को घेरने में जुुुट गए हैं, ये दोनों दलों के बीच राजनीतिक टकराव की नई वजह बन सकती है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement