scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल का ऐलान- सिसोदिया भी नहीं बनेंगे सीएम, मैं और मनीष जाएंगे जनता के पास

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार आज पार्टी कार्यकर्ताओं संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'मैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.'

Advertisement
X
AAP के दफ्तर में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल
AAP के दफ्तर में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल

आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सीएम केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Advertisement

उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, 'आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं. मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार हैं. तब तक मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. . मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी.'

सिसोदिया भी नहीं लेंगे कोई पद

केजरीवाल ने कहा, 'कुछ लोग बोल रहे हैं, कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन लगाई है, पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कसर छोड़ी थी. केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की. इन कंडीशन को भी देख ली है. अगर आपको लगता है केजरीवाल ईमानदार हैं तो जमकर वोट देना मेरे पक्ष में. फरवरी में चुनाव हैं. मेरी मांग कि चुनाव तुरंत कराएं जाएं. नवंबर में महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराएं जाएं. नए सीएम का चुनाव अगले 1-2 दिन में कराए जाएं. मनीष सिसोदिया ने भी कहा है कि वह भी डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे जब जनता की अदालत से चुनकर आ जाएं. '

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'विधायक दल की बैठक में होगा अगले CM का फैसला', इस्तीफे का ऐलान कर बोले केजरीवाल

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सतेंद्र जैन, अमानतुल्ला खान भी जल्दी बाहर आएंगे. दिल्ली के लोगों ने हमारे लिए प्रार्थना की, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.. मैंने जेल में कई किताबें पढ़ीं - रामायण, गीता... मैं अपने साथ भगत सिंह की जेल डायरी लाया हूं. भगत सिंह की डायरी भी पढ़ी.'

केजरीवाल ने कहा, 'उनकी छोटी सी पार्टी ने देश की राजनीति बदल दी. जेल में सोचने का वक्त मिला. मैंने जेल से एक ही पत्र लिखा था वो भी एलजी साहब को, 15 अगस्त था, स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सीएम झंडा फहराते हैं. मैंने कहा कि आतिशी जी को झंडा फहराने की इजाजत दी गई. वो चिट्ठी मुझे वापस कर दी गई और मुझे वार्निंग दी गई कि दूसरी बार अगर चिट्ठी लिखी तो आपको परिवार से भी मुलाकात भी नहीं करने दी जाएगी.'

'मनीष सिसोदिया जेल गए लेकिन मुझे और सिसोदिया को अलग-अलग जेल में रखा गया. जब मैं जेल में था तो एक दिन संदीप पाठक मुझसे मिलने आया, वो हमारी पार्टी का महासचिव है, वो आकर मुझसे बात करने लगा, स्वाभाविक है वो रोमांटिक बातें तो करेगा नहीं, राजनीति की बातें ही करेगा. बाद में उसे जेल ने ब्लैकलिस्ट कर दिया.'

Advertisement

बताया क्यों नहीं दिया इस्तीफा

केजरीवाल ने कहा, 'मुझे जेल क्यों भेजा इन्होंने, ऐसा नहीं कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया. इनका मकसद था आम आदमी पार्टी को तोड़ना, केजरीवाल को तोड़ना. इनका फॉर्मूला है कि पार्टी तोड़ दो, विधायक तोड़ दो, ईडी छापेमारी कर दो. इनको लग रहा था कि केजरीवाल को जेल में डालकर पार्टी तोड़ देंगे.'

सीएम ने कहा, 'मैंने इस्तीफा इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं देश के जनतंत्र को बचाना चाहता हैं. अगर मैं इस्तीफा दे देता.. ये एक-एक करके सबको जेल में डालते क्योंकि इन्होंने सिद्धारमैया, ममता दीदी, पिनाराई विजयन सबके खिलाफ केस कर रखा है. मैंने देश के तमाम मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा कि अगर मुख्यमंत्री रहते हुए आप पर यह कैसे करें तो अपने पद से इस्तीफा मत देना.... आज इनके हर षडयंत्र से मुकाबला करने की ताकत AAP में है क्योंकि हम ईमानदार हैं. '

यह भी पढ़ें: 'मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा...', मंच से समर्थकों के सामने अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

बीजेपी पर हमला

केजरीवाल ने कहा, 'ये हमारी ईमानदारी से डरते हैं, ये बिजली फ्री नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये बेईमान हैं. कई राज्यों में इनकी सरकारें हैं लेकिन ये इलाज नहीं कर सकते हैं, स्कूल ठीक नहीं कर सकते हैं. इन्होंने हमारे खिलाफ ईडी छोड़ दी, सीबीआई छोड़ दी लेकिन हम ईमानदार हैं. ये मेरे ऊपर कीचड़ उछाल रहे हैं, सुबह शाम गाली देते हैं. लेकिन मेरे लिए बीजेपी मैटर नहीं करती हैं, मेरे लिए आप लोग मायने रखते हैं. मैंने जिंदगी में कुछ नहीं कमाया लेकिन इज्जत कमाई. मैंने इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़ी 2000 से 2010 तक मैंने 10 साल तक नंद नगरी, सुंदर नगरी की झुग्गियों में बिताए. मैंने देखा कि लोग कैसे जीवन-यापन करते हैं.'

Advertisement

शनिवार को पहुंचे थे हनुमान मंदिर

इससे पहले शनिवार को वह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह तथा सौरभ भारद्वाज मौजूद रहे. केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद कहा था कि भगवान हर मुश्किल में उनके साथ खड़े रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement