scorecardresearch
 

केजरीवाल का MCD पर हमला, कहा- BJP ने दिल्ली का कूड़ा कर रखा है, किस मुंह से PM मोदी घूमते हैं विदेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े की ढेर में तब्दील कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े की ढेर में तब्दील कर दिया. उन्होंने MCD के बहाने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो किस मुंह से दुनिया घूमते हैं. केजरीवाल एमसीडी को लेकर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए.

1. विजेंद्र गुप्‍ता ने सदन का अपमान किया है.

2. काला कुआं बन गया है एमसीडी.

3. एसीबी यदि मेरे पास होती तो विजेंद्र की पत्‍नी भी जेल में होती है.

4. यही नहीं एसीबी मेरे अधीन होती तो बीजेपी के 95 फीसदी पार्षद भी अंदर होते. 5. दिल्ली का कूड़ा कर रखा है बीजेपी की एमसीडी ने.

6. मोदी जी पता नहीं कौन सा मुंह लेकर घूमते हैं दुनिया में.

Advertisement

7. बराक ओबामा भी मोदीजी से कहता होगा कि मैं दिल्ली गया था बदबू आती है आपकी दिल्ली से.

8. ये लोग बौखला गए हैं, इसीलिए तीनों एमसीडी का जॉइंट सेशन बुला लिया.

9. हमने 15-16 में 702 करोड़ ईस्ट एमसीडी को दिए जो कांग्रेस सरकार से दोगुना थे.

10. हमने जो तनख्वाह के पैसे दिए, वो सारा खा गए.

11. 1206 करोड़ नार्थ एमसीडी को दिए, आखिर वो कहां चले गए.

12. भ्रष्‍टाचार की वजह से पूरा पैसा चला गया.

13. मैंने अरुण जेटली से मुलाकात की. बोला था कि एमसीडी को पैसा दे दो लेकिन वो चुप हो गए.

15. जेटली जी और मोदी को भी एमसीडी पर भरोसा नहीं है.

16. पैसे के लिए हाय-हाय मच रही है, पैसे के लिए ये सब मर मिटेंगे.

17. विधानसभा अध्यक्ष ने बनाई एमसीडी की जाँच के लिए कमेटी.

18. एमएलए सोमनाथ भारती ने एमसीडी में भ्रष्टाचार को लेकर एक प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया.

19. 8 सदस्यों की कमेटी में बीजेपी विधायक जगदीश प्रधान भी हैं.

20. कमेटी ये जांच करेगी कि एमसीडी का पैसा कहां जाता है और भ्रष्टाचार की जांच करेगी.

Advertisement
Advertisement