दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत दी है. दिल्ली में पानी और सीवर कनेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में नए कनेक्शन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे.
केजरीवाल ने ऐलान किया नए कनेक्शन के लिए 2310 रुपये देने होंगे. पहले नए कनेक्शन के लिए 1 लाख से ज्यादा रुपये देने पड़ते थे. सीएम केजरीवाल ने बताया कि पहले 500 रुपये मीटर के हिसाब से पैसे लिए जाते थे. नए कनेक्शन के लिए दिल्ली में डेवेलपमेंट चार्ज भी नहीं वसूला जाएगा. पहले 200 मीटर प्लॉट के लिए 1 लाख से ज्यादा की रकम देनी पड़ती थी जबकि 300 मीटर प्लॉट के लिए एक लाख 24 हजार रुपये विकास शुल्क के नाम पर देने पड़ते थे.
BEFORE:👇
Development charges and infrastructure charges for water and sewer connection
Rs 1,14,110 for 200m
Rs 1,24,110 for 300m
NOW:👇
FULL WAIVER OF development charges & infrastructure charges
Citizens will only have to pay ONLY Rs. 2310 pic.twitter.com/29FBXBEZ1S
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2019
केजरीवाल बोले- 70 सालों का सिस्टम 5 साल में नहीं बदल सकता
वहीं पानी पर मोदी सरकार से छिड़ी जंग पर उन्होंने कहा कि हम पानी पर राजनीति नहीं करना चाहते. पहले 2300 इलाकों में गंदा पानी आता था. अब सिर्फ 170 जगह हैं जहां गंदा पानी आता है, केजरीवाल ने कहा कि इसे सुधारने की कोशिश जारी है. 70 साल के पुराने सिस्टम को 5 साल में नहीं ठीक किया जा सकता.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में पानी के कनेक्शन के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा शुल्क होने के कारण लोग जल बोर्ड से कनेक्शन की परमिशन नहीं लेते थे और बिना इजाजत रोड कटिंग करके जल बोर्ड की पाइप लाइनों के अंदर कनेक्शन कर लेते थे. अब सिर्फ 2310 जमा कराकर नया कनेक्शन ले सकेंगे.