भाजपा पर हमलावर रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सुर लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद बदले नजर आ रहे हैं. परिणामों की घोषणा के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर ऐतिहासिक जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. अब केजरीवाल ने ट्वीट कर निवर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और स्वस्थ जीवन की कामना की है.
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें वर्षों से जानता हूं. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद वे हमेशा स्नेह और गर्मजोशी से मिले. केजरीवाल का यह ट्वीट नरेंद्र मोदी को लिखे जेटली के उस पत्र के बाद आया है, जिसमें जेटली ने मंत्रिमंडल में शामिल करने पर विचार न करने का आग्रह किया था.
गौरतलब है कि केजरीवाल ने 2015 में जेटली पर डीडीसीए में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद जेटली ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था. केजरीवाल ने बाद में जेटली को चिट्ठी लिखकर गलत जानकारियों के आधार पर आरोप लगाने का उल्लेख किया और आरोप वापस लेते हुए माफी मांगी थी.
मोदी के नाम जेटली के पत्र में क्या था
सॉफ्ट टिशू कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे जेटली ने मोदी सरकार में काम करने के अपने अनुभव को शानदार बताते हुए पत्र में लिखा कि पूर्ववर्ती एनडीए सरकारों में, संगठन में भी अहम जिम्मेदारियों से नवाजा गया. मुझे अपने उपचार, स्वास्थ्य के लिए समय चाहिए. जेटली ने चुनाव प्रचार के बाद मोदी के केदारनाथ जाते समय उनसे भविष्य में कोई भी जिम्मेदारी उठाने में असमर्थता जताने का जिक्र करते हुए लिखा कि आपसे औपचारिक अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि मैं नई सरकार में कोई भी जिम्मेदारी लेना नहीं चाहता.
मोदी सरकार पार्ट वन का अंतिम बजट भी पेश नहीं कर सके थे जेटली
जेटली लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं. जेटली अपने उपचार के लिए 13 जनवरी को अमेरिका रवाना हुए थे. तब पीएम मोदी की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जेटली के स्वस्थ होने तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार पीयूष गोयल को सौंप दिया था. जेटली अंतिम बजट भी पेश नहीं कर सके थे. मोदी सरकार पार्ट वन का आखिरी बजट गोयल ने ही पेश किया था. वह तब से मोदी कैबिनेट में मंत्री तो रहे, लेकिन उनके पास किसी मंत्रालय का कार्यभार नहीं रहा.