दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक चिट्ठी से सियासी पारा फिर गरमा सकता है. उपराज्यपाल नजीब जंग को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए वह चाहे जितना कुछ कर लें लेकिन उन्हें उपराष्ट्रपति नहीं बनाया जाएगा.
केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'छोटे भाई के रूप में मेरी एक सलाह है कि कुछ भी कर लो, कितनी भी सेवा कर लो, केंद्र के फायदे के लिए कितने भी गैरकानूनी और जनता विरोधी काम क्यों न कर लो, मोदीजी आपको उप-राष्ट्रपति नहीं बनाएंगे.'
केजरीवाल ने लगाया आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नए मेडिकल कॉलेज का मुद्दा उठाते हुए उपराज्यपाल पर निशाना साधा और कहा कि एसीबी से कहकर नए मेडिकल कॉलेज खोलने के मामले में सत्येंद्र जैन पर सीबीआई रेड करवाने को कह दीजिए. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर एसीबी और सीबीआई नजर रख रही हैं.