दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यमुना की सफाई को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया है. केजरीवाल ने कहा कि सरकार जगह-जगह सीवर कनेक्शन करेगी और उम्मीद है कि फरवरी 2025 तक यमुना साफ हो जाएगी. केजरीवाल की इस नई डेडलाइन पर बीजेपी ने तंज कसा है. दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल के अलग-अलग समय पर यमुना की सफाई को लेकर किए गए वादों का वीडियो जारी कर लिखा- 'स्क्रिप्ट वही, तारीख नई. यमुना जी की सफाई को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल का हर साल वही झूठ.'
हाल ही में छठ पूजा के दौरान कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें श्रद्धालु यमुना में जमे झाग के बीच पूजा कर रहे थे. इसके बाद केजरीवाल सरकार लगातार घिरी हुई थी. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यमुना की सफाई का एक्शन प्लान बताते हुए मौजूदा समय में औद्योगिक कचरे की सफाई अभी महज कागजों में ही होती है, इस मामले में सख्ती बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन उद्योगों से कचरा नहीं भेजा जाएगा, उन्हें बैन करने की कार्रवाई की जाएगी.
केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में दिल्ली के सीवर को यमुना में गिराया जाता है, अभी 600 एमजीडी सीवर साफ करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किए जा रहे हैं और मौजूदा प्लांट की क्षमता बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा ट्रीटमेंट प्लांट की तकनीक बदलने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में चार नालों का पानी यमुना में गिरता है. उन्होंने कहा कि नई तकनीक के माध्यम से यमुना में गिरने वाले चारों नालों को वहीं साफ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-- Explainer: दिल्ली में यमुना कैसे मैली होती गई, क्यों नहीं सुधर नहीं रहे हालात?
सभी जगह सीवर कनेक्शन कराएगी सरकार
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सीवर का कनेक्शन नहीं लेने पर घरों से निकलने वाली गंदगी नालों में बहा दी जाती है. इस समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार सीवर कनेक्शन करेगी. इसके लिए लोगों से बहुत कम चार्ज लिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि यमुना पार सीवर नेटवर्क पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है, लेकिन अभी बहुत से लोगों ने कनेक्शन नहीं करवाए हैं. केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है कि फरवरी 2025 तक यमुना नदी को हम साफ कर लेंगे. टाइम लाइन तैयार है और यमुना साफ़ होकर रहेगी.
बीजेपी- स्क्रिप्ट वही, तारीख नई
दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तंज कसा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री केजरीवाल को 'घोषणामंत्री' बताया. उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहता हूं मुख्यमंत्री को जो उन्होंने एक बार फिर यमुना को सफा करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 2013, 2014, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुख्यमंत्री ने यही दोहराया था कि यमुना साफ हो जाएगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केंद्र ने दिल्ली सरकार को STP के लिए ₹2409Cr दिए थे जो आज तक नहीं लगे. गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने फिर यमुना को साफ करने की घोषणा की है. इसके लिए आपको बधाई.
स्क्रिप्ट वही, तारीख नई। यमुना जी की सफ़ाई को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल का हर साल वही झूठ।https://t.co/1DAejpXa6L pic.twitter.com/VQbKp5YzFw
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 18, 2021
केजरीवाल बोले- मैं जो कहता हूं, वो करता हूं
इसके बाद केजरीवाल ने भी एक वीडियो जारी किया और कहा कि बहुत सारा खराब काम है, वो दो दिन में तो ठीक नहीं हो सकता. इसलिए मैंने इस चुनाव में वादा किया था कि अगले चुनाव तक यमुना को साफ कर दूंगा. केजरीवाल ने कहा कि अगले चुनाव में आप सबके साथ मैं भी डुबकी लगाउंगा. केजरीवाल ने कहा कि मैं जो कहता हूं, वो करता हूं. अपनी जुबान का पक्का हूं.
मैं जो कहता हूँ, वो करता हूँ। ज़ुबान का पक्का हूँ। अगले चुनाव के पहले यमुना ज़रूर साफ़ करेंगे। https://t.co/6PpfV2yhd6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 18, 2021
दिल्ली में यमुना 22 किमी बहती है
यमुनोत्री से इलाहाबाद तक यमुना नदी 1,370 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. वजीराबाद और ओखला के बीच, 22 किलोमीटर का हिस्सा है जो यमुना की कुल लंबाई के 2 2 प्रतिशत से भी कम है. नदी का ये 22 किमी हिस्सा पूरी नदी में 80 प्रतिशत प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार है.