दिल्ली में आम आदमी पार्टी एजेंडे के 70 मुद्दों पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सचिवों की बैठक बुलाई है. इसके पहले बुधवार को अफसरों ने सस्ती बिजली और फ्री पानी की कीमत 1700 करोड़ रुपये बताई है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बिजली-पानी के वादे को पूरा करने में 1700 करोड़ रुपये लगेंगे. अफसरों ने इसके प्रेजेंटेशन में मुख्यमंत्री को पूरा लेखाजोखा सौंपा दिया है. इसमें 400 यूनिट तक बिजली की सब्सिडी पर 1400 करोड़ का सालाना खर्च, पानी के लिए सालाना 300 करोड़ का बजट रखना होगा. बिजली कंपनियों ने बिजली के रेट ब़ढाने के लिए कोर्ट में दलील दी है. घाटा पाटने के लिए बिजली महंगी करनी होगी.
वहीं, बीएसईएस ने कहा, 'उन्हें 6,000 करोड़ का घाटा, डीईआरसी की दलील है कि घाटा बिजली कंपनियों की अपनी गलती की वजह से है.' दिल्ली के उर्जा मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, 'ऑडिट पूरा होने तक बिजली की दरें नहीं बढ़नी चाहिए.'
वहीं, गुरुवार को दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री केजरीवाल को जनता दरबार लगेगा. बड़ी संख्या में लोग सुबह से उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि हफ्ते में तीन दिन बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को केजरीवाल कौशांबी दफ्तर में दिल्ली के लोगों से मिलेंगे.