दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जाता है कि इस बाबत शुक्रवार को केजरीवाल के कार्यालय को एक ईमेल मिला है, जिसके बाद दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने पुलिस को जरूरी कार्रवाई करने को कहा है.
जानकारी के मुताबिक, ईमेल करने वाले व्यक्ति ने धमकी भरे अंदाज में लिखा कि वह मुख्यमंत्री पर हमला करने के लिए हथियार जुटा रहा है. इस धमकी के बाद से ही सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस और सरकार दोनों चौकस हो गई है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा का रिव्यू भी किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों पंजाब दौरे पर हैं. लिहाजा, सीएम की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को भी सचेत कर दिया है.
केजरीवाल की सभा में हंगामा
दूसरी ओर, शुक्रवार को पंजाब की चुनावी जमीन पर केजरीवाल की सभा में एक बार फिर हंगामा हुआ. फजिल्का में रैली के दौरान 'केजरीवाल वापस जाओ' की नारेबाजी हुई है. बताया जाता है कि दिल्ली के सीएम जब भाषण रहे थे, तभी नारेबाजी शुरू हो गई. इस कारण केजरीवाल को अपना भाषण भी रोकना पड़ा. जबकि मुलाकात करने वाले किसानों को भी रोका गया.
इससे पहले गुरुवार को भी अरविंद केजरीवाल का संगरुर में जमकर विरोध हुआ. जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी करने वाले छात्रों का समर्थन करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का विरोध किया. पंजाब में अकाली दल और बीजेपी की सरकार है.