प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल के ऊपर जनता की अपेक्षाएं पूरा करने का दबाव लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को केजरीवाल के घर और दफ्तर के बाहर ई-रिक्शा चालकों ने धरना दिया. इसके अलावा छात्रों का समूह भी क्लास नियमित करने की मांग को लेकर सचिवालय पहुंचा.
इससे पहले मंगलवार को ई-रिक्शा चालक अरविंद केजरीवाल के घर कौशांबी पहुंचे और दफ्तर के लिए निकले अरविंद को रोक लिया. प्रदर्शन कर रहे रिक्शा चालक केजरीवाल की कार के सामने बैठ गए.
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केजरीवाल कार से बाहर निकले और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात की. ई-रिक्शा चालकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से अपनी मांग में कहा कि ई-रिक्शा को सड़क पर स्वच्छंदता से चलने की अनुमति दी जाए. प्रदर्शन कर रहे चालकों ने शिकायती लहजे में केजरीवाल से कहा कि मंजूरी के बावजूद दिल्ली पुलिस परेशान करती है.
दूसरी ओर दफ्तर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने दोपहर 12 बजे सचिवालय में जल बोर्ड की मीटिंग बुलाई. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों को आधार बनाकर मुफ्त पानी देने के लिए योजना बनाई जाए.