27 साल बाद, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के पास अपना मुख्यमंत्री चुनने का बड़ा मौका आया है. ऐसे में बीजेपी ने इस समारोह के लिए पूरी जोश के साथ तैयारी कर रही है. जानकारी सामने आई है कि बीजेपी, शपथ ग्रहण समारोह में झुग्गी-झोपड़ियों के लोगों को भी बुला रही है. इस भव्य समारोह में दिल्ली के सभी 250 क्लस्टरों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही संदीप दीक्षित, पूर्व सीएम आतिशी और अन्य प्रमुख नेताओं को भी बुलाए जाने की तैयारी है.
इसके अलावा, एनडीए और बीजेपी शासित सभी मुख्यमंत्रियों और कई मशहूर हस्तियों को भी इस जश्न में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा.
20 फरवरी को हो सकता है शपथ ग्रहण
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर वैसे तो कोई स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि अयोजन रामलीला मैदान में हो सकता है.
सूत्रों ने पहले बताया कि बीजेपी ने 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. पहले यह बैठक 17 फरवरी को बुलाई गई थी, हालांकि बाद में इसे स्थगित कर दिया गया. मुख्यमंत्री का नाम तय करने से पहले पार्टी अपने विधायकों की बैठक करेगी.
CM की रेस में आगे हैं ये 6 नाम
दिल्ली के सीएम रेस में जो नाम हैं, उनमें प्रवेश वर्मा सबसे आगे हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया. दिल्ली बीजेपी के महासचिव और जनकपुरी विधायक आशीष सूद के नाम की भी चर्चा है, जो केंद्रीय नेताओं के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाते हैं. महिला चेहरा के रूप में शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है. रोहिणी विधायक विजेंदर गुप्ता के नाम की भी चर्चा चल रही है, जो दिल्ली बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: CM का नाम तय होगा और शपथ ग्रहण भी... दिल्ली की सियासत के लिए अगले 48 घंटे अहम, जानिए क्या चल रही हैं तैयारियां?
मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय भी इस रेस में शामिल हैं, जो पार्टी के एक प्रमुख ब्राह्मण चेहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. वैश्य समुदाय से आने वाले ओर आरएसएस के एक मजबूत प्रतिनिधि जितेंद्र महाजन भी मुख्यमंत्री पद के शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं. पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा किसी महिला को मुख्यमंत्री के रूप में नामित करने या पूरी तरह से नया चेहरा चुनने की संभावना का संकेत दिया है. शिखा रॉय, जिन्होंने ग्रेटर कैलाश में AAP के सौरभ भारद्वाज को हराकर जीत हासिल की, कथित तौर पर एक और प्रमुख महिला चेहरा हैं जिन पर विचार चल रहा है.