इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल हुईं. दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर जब उनसे सवाल पूछा गया कि चुनाव के नतीजों के बाद जब सीएम के रूप में आपके नाम का ऐलान हुआ तो क्या आपको हैरानी हुई थी. इसपर रेखा गुप्ता ने जवाब दिया- मैं ये नहीं कहूंगी कि यह सपने के सच होने जैसा है. या मैंने ऐसा कोई सपना देखा था, लेकिन मुझे 'नायक फिल्म की नायिका जैसा लग रहा है.'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ रेखा गुप्ता को सीएम नहीं बताया, बल्कि मुझे सीएम बनाकर प्रधानमंत्री ने देश की बेटियों को सम्मान दिया है और उनका हौसला बढ़ाया है. हमें ऐसे नेता मिले हैं जो छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं के काम की भी सराहना करते हैं.
यह भी पढ़ें: 'तोड़ने की जरूरत नहीं, वो खुद आने को तैयार हैं...', दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने दिया MCD में 'तख्तापलट' का इशारा
'मैं जनता के बीच जाकर काम करुंगी'
शीशमहल में रहने के सवाल के जवाब में रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं शीशमहल में रहकर काम नहीं कर सकती और हम जनता के बीच रहकर काम करेंगे, क्योंकि जनता ने भी हमें इसी भरोसे के साथ सत्ता में बैठाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोज हजारों लोग अलग-अलग राज्यों से नए सपने लेकर आते हैं और सभी चाहते हैं कि हमें दिल्ली में अच्छा माहौल मिले. इसी वजह से हमारी कोशिश है कि हम उनकी आशाओं को पूरा करें और दिल्ली की जनता को जो काम सरकार से चाहिए, उसे करना हमारी प्राथमिकता है.
सीएम ने कहा कि दिल्ली में हेल्थ सेक्टर से लेकर सड़कें, अस्पताल हर स्तर पर काम होना है. दिल्ली में हमने समर एक्शन प्लान पर काम शुरू कर दिया है ताकि पानी की समस्या और जलभराव जैसी दिक्कतों से निपटा जा सके. रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी बुनियादी सुविधाओं को पूरा करना हमारा मकसद है. इस साल दिल्ली में गर्मी के मौसम में जलसंकट नहीं होगा और बारिश में जलभराव से भी निजात मिलेगी.