दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद अब महिलाओं को दिए जाने वाले 2500 रुपए को लेकर बहस छिड़ी हुई है. आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार यह सवाल पूछ रही है कि दिल्ली की महिलाओं को पैसे मिलने कब शुरू होंगे तो वहीं बीजेपी कह रही है कि 8 मार्च तक महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आने शुरू हो जाएंगे.
इस बीत दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली की पिछली AAP सरकार खाली सरकारी खजाना छोड़ गई है. हालांकि, रेखा गुप्ता ने हर महीने महिलाओं को 2,500 रुपए देने की योजना लागू करने की बात दोहराई है.
आतिशी साध रहीं BJP पर निशाना
रेखा गुप्ता के आरोपों पर पलटवार करते हुए आतिशी ने कहा है कि बीजेपी को आर्थिक रूप से मजबूत सरकार सौंपी गई है. आतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी को बहाने बनाने की जगह वादे पूरे करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
कई चरणों में हो चुकी है बैठक
बता दें कि आज (24 फरवरी) दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो रही है. इससे पहले रेखा गुप्ता ने पार्टी कार्यालय में बीजेपी विधायकों के साथ एक बैठक की. मीटिंग के बाद सीएम ने कहा कि 'महिला समृद्धि योजना' के कार्यान्वयन पर अधिकारियों के साथ कई चरणों की बैठकें हो चुकी हैं.
समीक्षा में पता चला खजाना खाली
योजना के क्रियान्वयन की तैयारी के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा',पिछली सरकार ने हमारे लिए जो हालत छोड़ी है. हमने मौजूदा सरकार की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की तो पाया कि सरकारी खजाना खाली है.'
70 में से 48 सीटों पर दर्ज की जीत
बता दें कि पूरे 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है और AAP सरकार के एक दशक लंबे शासन का अंत हुआ है. इस महीने की शुरुआत में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर AAP को सत्ता से बाहर किया है.