राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.95 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए हैं. इसके साथ ही घरों में पाइप से पहुंचायी जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) भी एक रुपये प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है. कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे उत्पादन लागत बढ़ने को कारण बताया गया है. नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगी.
इससे पहले फरवरी में सीएनजी की कीमत में 14.90 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी कमी की गई थी. शनिवार से बढ़ी कीमतों के आधार पर सीएनजी 38.15 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी. फिलहाल इसकी कीमत 35.20 रुपये प्रति किलोग्राम है. राजधानी में दो माह में 36 घन मीटर (एससीएम) की खपत तक पीएनजी का नई दर 24.50 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 25.50 रुपये प्रति यूनिट हो गई है. इससे अधिक खपत करने वालों के लिए दर 48 रुपये प्रति घनमीटर होगी.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी व पीएनजी की एकमात्र आपूर्तिकर्ता इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अलग टैक्स ढांचे की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की दर 43.50 रुपये प्रति यूनिट होगी.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रहने वाले परिवारों के लिए पीएनजी की दरें दो माह में 36 यूनिट की खपत तक मौजूदा 26.20 रुपये प्रति एससीएम से बढ़ाकर 27.30 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है.
आईजीएल ने कहा कि दो माह में 36 इकाई से अधिक की खपत पर इन शहरों में पीएनजी की दर 48.75 रुपये प्रति यूनिट होगी. कंपनी द्वारा खरीदी जाने वाली प्राकृतिक गैस की उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाने पड़े हैं.