scorecardresearch
 

दिल्ली महिला आयोग ने पेश की वार्षिक रिपोर्ट, सियासत की भेंट चढ़ा कार्यक्रम

दिल्ली महिला आयोग ने अपने काम-काज का सालाना ब्यौरा जारी करते हुए महिलाओं के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाने की मांग की, ताकि केंद्र, राज्य, दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग मिलकर एकसाथ महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें.

Advertisement
X
दिल्ली महिला आयोग ने पेश की वार्षिक रिपोर्ट
दिल्ली महिला आयोग ने पेश की वार्षिक रिपोर्ट

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग ने महिलाओं के लिए साल भर किए गए कामकाज का ब्यौरा वार्षिक रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, लेकिन मंगलवार सुबह जैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर नियुक्तियों की गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज किया. महिला आयोग का पूरा कार्यक्रम सियासत की भेंट चढ़ गया.

मालीवाल पर FIR के बहाने केंद्र पर निशाना
दरअसल महिला आयोग की रिपोर्ट जारी करने के लिए केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और जल मंत्री कपिल मिश्रा एक ही मंच पर आसीन थे. लिहाजा दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर एफआईआर के बहाने भी केंद्र पर निशाना साधा.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को क्यों दी बधाई?
दिल्ली सरकार के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने इशारे ही इशारे में दिल्ली पुलिस को केंद्र सरकार के मुताबिक काम करने वाला बताया. साथ ही मंच से संबोधन के दौरान कपिल मिश्रा ने कहा, 'जैसे ही मुझे पता चला कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की है स्वाति मालीवाल के खिलाफ. मैंने स्वाति जी को फोन किया और बधाई दी. मैंने कहा कि महिला आयोग अच्छा काम कर रहा है, इसलिए आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.'

अंग्रेजों की तरह बर्ताव कर रही पुलिस: जैन
महिला आयोग के मंच पर राजनीति का खेल दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी खेला. जैन ने कहा, 'मुझे तो लगता है कि हम आजादी के दौर में पहुंच गए हैं, जहां पुलिस अंग्रेजों की तरह बर्ताव कर रही है. सरकार चाहती है कि पुलिस को पावर की तरह इस्तेमाल करे, जनता को डराने और दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल हो रहा है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी पुलिस रिफॉर्म की बात कही है, लेकिन सरकार पुलिस रिफॉर्म करना ही नहीं चाहती.'

स्वाति मालीवाल को जाना चाहिए जेल: सत्येंद्र जैन
जैन ने कहा, 'मुझसे मीडिया के कुछ साथियों ने पूछा कि आपके लोगों पर एक के बाद एक मामले दर्ज हो रहे हैं, ऐसा क्यों, तो मैंने कहा कि दिल्ली में चुनाव से पहले भी ऐसा ही हुआ था. अब पंजाब और गोवा में चुनाव है, तो ये सब हो रहा है. मुझे लगता है कि एक बार सभी 67 विधायकों को जेल में बंद कर दो, अत्याचार खत्म हो जाएगा.' सत्येंद्र जैन यहीं नहीं रुके, स्वाति मालीवाल पर हुए एफआईआर के मामले पर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए स्वास्थ्य़ मंत्री ने कहा कि स्वाति मालीवाल महिलाओं के लिए अच्छा काम कर रही हैं. जैन ने कहा, 'मुझे लगता है उन्हें भी एक बार जेल चले जाना चाहिए.'

Advertisement

मालीवाल के काम को रिजिजू ने सराहा
एक तरफ जहां दिल्ली सरकार के मंत्री केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे थे, तो वहीं केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने महिला सुरक्षा के इर्द-गिर्द ही खुद को सीमित रखा. रिजिजू ने स्वाति मालीवाल के काम की तारीफ भी की और कहा, 'जब स्वाति मालीवाल पहली दफा महिलाओं की समस्या से जुड़े कुछ मुद्दों पर मुझने मिलने ऑफिस आईं थीं, तो मुझे लगा था कि ये सच में काम करना चाहती हैं. मैंने अभी एनुअल रिपोर्ट पूरी तरह नहीं पढ़ी है, लेकिन संक्षिप्त में जो भी पढ़ा, वो बताता है कि महिलाओं के लिए काम हो रहा है.'

जब तक महिलाएं सुरक्षित नहीं, देश विकसित नहीं: रिजिजू
2014-15 में महिलाओं के प्रति हुए अपराध के केस बड़ी संख्या में दर्ज हुए. अगर समाज में समस्या है, तो उसे मानना चाहिए. बदनामी के बारे में सोचकर, उससे मुंह नहीं मोड़ना चाहिए. अगर मानसिकता और समाज में बदलाव नहीं आएगा, तब तक महिलाओं के प्रति अपराध कम नहीं होगा. मैं दिल्ली पुलिस को समय-समय पर बताता रहता हूं कि क्या कदम उठाए जाएं लेकिन चिंता की बात ये है कि महिलाओं के लिए प्रति अपराध में कमी नहीं आई है. देश का मंत्री होने के नाते मुझे दुख होता है कि इतनी कोशिशों के बावजूद अभी भी महिलाओं के प्रति अपराध में कमी नहीं आई है. जब तक महिलाएं यहां सुरक्षित नहीं होती, मैं इस देश को विकसित देश नहीं मानूंगा.'

Advertisement

आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच दिल्ली महिला आयोग ने अपने काम-काज का सालाना ब्यौरा जारी करते हुए महिलाओं के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाने की मांग की, ताकि केंद्र, राज्य, दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग मिलकर एकसाथ महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें.

Advertisement
Advertisement