scorecardresearch
 

स्वाति मालीवाल के दखल के बाद सदर बाजार में महिला पुलिस की तैनाती

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए सदर बाजार के थानाध्यक्ष और उत्तरी दिल्ली नगर निगम से जवाब मांगा.

Advertisement
X
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग से मेन सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने बाजार में होने वाली छेड़छाड़ और महिलाओं के साथ होने वाली चोरी की घटनाओं के बारे में शिकायत की. दिल्ली महिला आयोग ने तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप किया.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए सदर बाजार के थानाध्यक्ष और उत्तरी दिल्ली नगर निगम से जवाब मांगा. सदर बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में महिला पुलिसकर्मी की संख्या बहुत कम है. स्वाति थाने में और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखा है.

स्वाति ने उत्तरी जिले के विशेष पुलिस आयुक्त, लॉ एंड आर्डर को सदर बाजार थाने में कम महिला पुलिसकर्मी की संख्या के बारे में पत्र लिखा. जब कोई जवाब नहीं आया तो उनको आयोग के समक्ष पेश होने के लिए समन किया गया. उसके बाद बाजार क्षेत्र में महिला कांस्टेबल की तैनाती कर दी गई है. वह लोग अब क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस में संसाधनों की कमी

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'दिल्ली पुलिस में संसाधनों की बहुत कमी है. 66 हजार पुलिसकर्मियों की कमी है. दिल्ली पुलिस में केवल 9.5% ही महिलाएं हैं. परिणामस्वरूप दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है. कई बार लिखने के बाद हम एक क्षेत्र में महिला कांस्टेबल की तैनाती सुनिश्चित कर पाए हैं. लेकिन पूरी दिल्ली में और पुलिस बल विशेषकर महिला पुलिस की आवश्यकता है. हम पूरी दिल्ली के लोगों को सुरक्षा दिलाने और दिल्ली में अतिरिक्त पुलिस दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'

Advertisement
Advertisement