scorecardresearch
 

यमुना बैंक और बाराखंबा के बीच एक घंटा ठप रही मेट्रो

नोएडा सिटी सेन्टर और वैशाली से द्वारका तक जाने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा बुधवार शाम करीब एक घंटे तक ठप रही. इस कारण हजारों यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा. इस बीच मेट्रो प्रशासन ने प्रगति मैदान, इंद्रप्रस्थ और मंडी हाउस तीन स्टेशनों को सुरक्षा कारणों से बंद रखा.

Advertisement
X
Delhi Metro
Delhi Metro

नोएडा सिटी सेन्टर और वैशाली से द्वारका तक जाने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा बुधवार शाम करीब एक घंटे तक ठप रही. इस कारण हजारों यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा. इस बीच मेट्रो प्रशासन ने प्रगति मैदान, इंद्रप्रस्थ और मंडी हाउस तीन स्टेशनों को सुरक्षा कारणों से बंद रखा.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘द्वारका जाने वाली लाइन में इन्द्रप्रस्थ स्टेशन की एंट्री के पास ओवर हेड इलेक्ट्रीफिकेशन (ओएचई) की एक तार में दिक्कत आने के बाद मरम्मत की गई, जिसके कारण लाइन-3 पर द्वारका से बाराखंभा रोड और यमुना बैंक से नोएडा व वैशाली तक की लाइन पर ही ट्रेन सेवा उपलब्ध रही.

मेट्रो की ओवरहेड वायर में यह दिक्कत ठीक उस समय आयी जब लोग ऑफिस से घर लौटते हैं. इस समय हर कोई घर पहुंचने की जल्दी में होता है, इसलिए स्टेशनों पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लाइन पर शाम 6.40 बजे से 7.35 बजे तक यमुना बैंक से बाराखंभा रोड स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा ठप रही.

सेंट्रल दिल्ली से पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा जाने के लिए और इन जगहों से सेंट्रल दिल्ली जाने के लिए मेट्रो ट्रेन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने मेट्रो की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए सड़क का रास्ता चुना लेकिन वहां भी उन्हें भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा.

Live TV

Advertisement
Advertisement