scorecardresearch
 

कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी उपलब्धि, दिल्ली में 100% वयस्कों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों के बीच दिल्ली से अच्छी खबर सामने आई है. यहां 100% वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी.

Advertisement
X
दिल्ली में 148.33 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी
दिल्ली में 148.33 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में ओमिक्रॉन के 67 केस
  • आम आदमी पार्टी ने कहा- अगला टारगेट 100 वैक्सीनेशन पर

कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों के बीच दिल्ली से अच्छी खबर सामने आई है. यहां 100% वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी. 

Advertisement

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में 100% वयस्कों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. यहां 148.33 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. केजरीवाल ने कहा, डॉक्टरों, एएनएम, आशा वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम. सभी डीएम, सीडीएमओ, डीआईओ और जिला प्रशासन को बधाई. 

 

 

देश में तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन
भारत मे ओमिक्रॉन के 358 केस सामने आ चुके हैं. 17 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. यहां महाराष्ट्र में 88, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, गुजरात में 30, केरल में 27, राजस्थान में 22, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, जम्मू कश्मीर में 3, बंगाल में 2, आंध्र प्रदेश में 2, उत्तर प्रदेश में 2, चंडीगढ़ में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में 1 केस सामने आया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement