scorecardresearch
 

लॉकडाउन: दिल्ली कांग्रेस चीफ अनिल चौधरी पर मुकदमा दर्ज, मिली जमानत

दिल्ली पुलिस ने अनिल चौधरी पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि अनिल चौधरी का आरोप है कि उन पर राजनीतिक कारणों से एफआईआर दर्ज हुई है.

Advertisement
X
अनिल चौधरी को मिली जमानत (फोटो-अंकित यादव)
अनिल चौधरी को मिली जमानत (फोटो-अंकित यादव)

Advertisement

  • दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को मिली जमानत
  • अनिल पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप

देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण लॉकडाउन लागू है. इस बीच रविवार को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया. हालांकि बाद में उन्हें थाने से जमानत दे दी गई. हालांकि उन पर केस भी दर्ज किया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दरअसल, रविवार सुबह दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें घर में हिरासत में ले लिया है. उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है. घर के बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक अनिल चौधरी पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप है. ईस्ट दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह का कहना है कि कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पर मजदूरों को भड़का रहे थे और लॉकडाउन तोड़ने के लिए उकसा रहे थे. इस बात का दिल्ली पुलिस के पास पुख्ता सबूत है. इसलिए दिल्ली पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिल्ली पुलिस ने अनिल चौधरी पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि अनिल चौधरी का आरोप है कि उन पर राजनीतिक कारणों से एफआईआर दर्ज हुई है और उन पर कार्रवाई की गई है. अनिल का कहना है कि अगर मजदूरों की मदद करना और उन्हें घर तक सुरक्षित पहुंचाना गलत है तो मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं.

यह भी पढ़ें: हिरासत में लिए गए दिल्ली कांग्रेस चीफ अनिल चौधरी, मजदूरों को बॉर्डर पर छोड़ने का आरोप

मजदूरों की मदद

अनिल का कहना है, 'मेरे ऊपर चाहे जितनी कार्रवाई की जाए, मैं मजदूरों की मदद करने से पीछे नहीं हटूंगा. इस संकट के समय में दिल्ली कांग्रेस ने लाखों मजदूरों को मुफ्त में भोजन कराया और उन्हें बस के जरिए घर तक पहुंचाया है. इतना ही नहीं, दिल्ली कांग्रेस ने हजारों मजदूरों को बस और ट्रेन का टिकट भी बुक कराया है.' बता दें कि रविवार देर शाम अनिल चौधरी को गाजीपुर थाने ले जाया गया. जहां कुछ देर बाद उनकी जमानत हो गई.

Advertisement
Advertisement