scorecardresearch
 

दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले दो पूर्व विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

तिमारपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर दो बार विधायक बने और फिर 2017 में आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थामने वाले सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू दिल्ली बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गोकलपुर से पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.

Advertisement
X
मनोज तिवारी की अध्यक्षता में बीजेपी में हुए शामिल
मनोज तिवारी की अध्यक्षता में बीजेपी में हुए शामिल

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं, तो वहीं नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है. दो पूर्व विधायकों ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी सांसद हंसराज हंस की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की. 

तिमारपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर दो बार विधायक बने और फिर 2017 में आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थामने वाले सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू दिल्ली बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गोकलपुर से पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.

पार्टी में शामिल होने के बाद सुरेंद्र कुमार ने कहा, कांग्रेस की तरह बहुजन समाज पार्टी में परिवारवाद ज्यादा हावी हो गया है, जिसके बाद लगा कि अब बीजेपी में जाना ज्यादा बेहतर है. तो वहीं सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने कहा, वो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों का साथ देख चुके हैं. आप को तो दिल्ली भी देख रही है इसलिए बीजेपी में शामिल होना ज्यादा बेहतर है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व को बीजेपी को स्वीकारना ज्यादा बेहतर है.

Advertisement

इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में कहा कि बहुत हुआ नुकसान, अब पांच साल दिल्ली में कमल निशान. साथ ही दिल्ली चले मोदी के साथ का नारा बुलंद किया.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement