दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई है. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पार्टी के दिल्ली प्रभारी शकील अहमद ने दूसरे प्रमुख नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और घोषणा पत्र के बारे में विचार विमर्श किया.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनावी घोषणा पत्र और प्रचार समिति की यह पहली बैठक थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक में दिल्ली के मंत्रियों अरविन्दर सिंह लवली, किरण वालिया, राजकुमार चौहान और रमाकांत गोस्वामी ने भाग लिया.