scorecardresearch
 

जब केजरीवाल के घर पर पहुंचे ट्रैक्टर और भैंस बग्गी के साथ सैकड़ों किसान

कांग्रेस का ये प्रदर्शन दिल्ली में कमर्शियल बिजली के दामों में बढ़ोतरी के विरोध पर है. कांग्रेस का कहना है कि इससे किसानों को ट्यूबवेल चलाने में ज्यादा बिल देना पड़ेगा.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

मंगलवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से केजरीवाल सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े किसान नेता सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे. इस प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता तो थे ही, साथ में किसान ट्रैक्टर और भैंस बग्गी भी लाए थे.

'किसानों से झूठे वादे करती है केजरी सरकार'
कांग्रेस का ये प्रदर्शन दिल्ली में कमर्शियल बिजली के दामों में बढ़ोतरी के विरोध पर है. कांग्रेस का कहना है कि इससे किसानों को ट्यूबवेल चलाने में ज्यादा बिल देना पड़ेगा. कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ सबसे ज्यादा धोखा किया है. अजय माकन का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि किसानों को मुआवजे के तौर पर 20 हजार रुपए से लेकर 50 हजार तक मुआवजा बांटा गया, लेकिन किसानों को चेक में कुछ सौ रुपए ही मिले.

Advertisement

केजरीवाल को हैप्पी बर्थडे, लेकिन अब तो जाग जाओ
कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई तो दी, लेकिन कहा है कि जन्मदिन के दिन कम से कम जाग जाएं और किसानों के हक के लिए काम करना शुरू कर दें. गौरतलब है कि मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन था और वह 48 वर्ष के हो गए हैं. इस प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि केजरीवाल मंगलवार सुबह तड़के ही गुजरात की ओर प्रस्थान कर गए. वहां उन्होंने स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement
Advertisement