scorecardresearch
 

दिल्ली: पानी के मुद्दे पर कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन

कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल सरकार का पानी मुफ्त देने की बात एक जुमला है. जब दिल्ली में पानी है ही नहीं, तो मुफ्त में कैसे दिया जा रहा है. अनधिकृत कॉलोनियों में पानी के लिए युद्ध जैसी स्थिति बन चुकी है. आज आधी दिल्ली प्यासी है. गंदा पानी पीकर बच्चे बीमार हो रहे हैं. टैंकर माफिया जनता को लूट रहे हैं और सरकारी टैंकर सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है.'

Advertisement
X
अजय  माकन
अजय माकन

Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस ने आप सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. कांग्रेस करीब 22 दिनों से जल सत्याग्रह प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस दिल्ली के हर विधानसभा में मटकाफोड़ प्रदर्शन कर रही है और विरोध जता रही है. कांग्रेस की तरफ से ऐसा ही प्रदर्शन कालका जी में भी हुआ.

कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल सरकार का पानी मुफ्त देने की बात एक जुमला है. जब दिल्ली में पानी है ही नहीं, तो मुफ्त में कैसे दिया जा रहा है. अनधिकृत कॉलोनियों में पानी के लिए युद्ध जैसी स्थिति बन चुकी है. आज आधी दिल्ली प्यासी है. गंदा पानी पीकर बच्चे बीमार हो रहे हैं. टैंकर माफिया जनता को लूट रहे हैं और सरकारी टैंकर सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है.'

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन लगातार केजरीवाल सरकार पर हमला कर रहे हैं. दिल्ली के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. पानी माफिया सरकार की मिलीभगत से पानी की चोरी कर रहा है. कांग्रेसी नेता केजरीवाल पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव से पहले 24 टैंकर माफिया के खिलाफ कर्रवाई की बात की जाती थी लेकिन टैंकर कम होने की बजाय बढ़ गए है. कांग्रेस केजरीवाल सरकार को घेरकर पानी के सहारे ही अपनी जमीन तलाशने में लगी है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली बीजेपी की संचालन टोली

एक तरफ जहां कांग्रेस दिल्ली सरकार को घेरने में लगी हुई है वहीं, दिल्ली बीजेपी की टीम ने 2019 की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी आलाकमान के आदेश के बाद दिल्ली बीजेपी ने तैयारी शुरू कर लोकसभा चुनाव संचालन समिति का गठन किया है. इसमें दिल्ली बीजेपी की 15 सदस्यीय कोर ग्रुप के सदस्य और दिल्ली के तीनों महासचिव शामिल हैं.

दिल्ली बीजेपी के कोर ग्रुप में दिल्ली के सातों सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, उदित राज, महेश गिरी, डॉक्टर हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी के अलावा दिल्ली के संगठन मंत्री इत्यादि शामिल है तो वहीं दिल्ली बीजेपी के महासचिव कुलजीत चहल, राजेश भाटिया और रविन्द्र गुप्ता है. इसका मकसद लोकसभा चुनाव की तैयारी के कार्यक्रम, कार्यकलाप और व्ह्ट्सऐप के जरिए कैसे प्रचार प्रसार करना है उसकी रूपरेखा बनाना है.

दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं के साथ शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि पार्टी से मिले निर्देशों के बाद भी नेता सीरियस नहीं हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने कई सूत्रीय कार्यक्रम की रूपरेखा सौपी थी जिसे अमलीजामा पहनाना था लेकिन उसके बावजूद इस संचालन टोली का गठन नहीं किया गया था. चुनाव के मद्देनजर अभी से ही प्रचार और कार्यक्रम कों कैसे आगे बढ़ाना है उसका गठन तक नहीं किया गया था जिसके बाद आनन फानन में दिल्ली बीजेपी के नेताओं के बीच मीटिंग का दौर चला और अब इससे संचालन टोली का गठन किया गया.

Advertisement
Advertisement