scorecardresearch
 

दिल्ली: कांग्रेस ने AAP को समर्थन का प्रस्ताव देने की खबर से किया इनकार

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी को समर्थन का प्रस्ताव देने की खबर को खारिज कर दिया है. इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि दिल्ली में चुनाव टालने और बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस ने AAP को समर्थन का प्रस्ताव दिया है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal, Arvinder Singh Lovely
Arvind Kejriwal, Arvinder Singh Lovely

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी को समर्थन का प्रस्ताव देने की खबर को खारिज कर दिया है. इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि दिल्ली में चुनाव टालने और बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस ने AAP को समर्थन का प्रस्ताव दिया है.

Advertisement

लवली ने कहा कि उन्होंने कोई समर्थन प्रस्ताव नहीं भेजा है और न ही पार्टी में इस विषय पर कोई चर्चा हो रही है. हालांकि खबर है कि AAP के भीतर भी सरकार बनाने की मांग उठ रही है. पार्टी के कुछ विधायकों ने शनिवार को बीजेपी या कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में एक बार फिर से सरकार बनाने का सुझाव दिया.

बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल सहित कुछ शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में AAP के करीब 20 विधायकों ने कहा कि पार्टी को सरकार बनाने की फिर से कोशिश करनी चाहिए.

सूत्रों ने बताया कि पार्टी विधायक राजेश गर्ग ने फरवरी में 49 दिन में सरकार से इस्तीफा देने के अरविंद केजरीवाल के फैसले को लोकसभा चुनावों में आप के खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह बताते हुए यह विचार रखा. माना जा रहा है कि रोहिणी के विधायक ने कहा कि पार्टी को सरकार बनाने पर विचार करना चाहिए ताकि जनता को इस फैसले से लाभ मिले.

Advertisement

AAP के एक विधायक ने कहा, ‘बैठक में मौजूद आप के करीब 20 विधायकों ने इस प्रस्ताव का सकारात्मक रूप से स्वागत किया. केजरीवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों के विचार सुने लेकिन टिप्पणी नहीं की. विधायकों ने इस बारे में फैसला राजनीतिक मामलों की समिति पर छोड़ दिया.’

दिल्ली में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है और किसी के सरकार न बनाने की स्थिति में बहुत जल्द यहां चुनाव होंगे. केंद्र में प्रचंड बहुमत लेने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं और वह जल्द से जल्द चुनाव करवाना चाहेगी.

Advertisement
Advertisement