दिल्ली निगम चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी जल्द ही आम आदमी सरकार के खिलाफ चार्जशीट लाने जा रही है. इस चार्जशीट के जरिये कांग्रेस पार्टी ये सन्देश देने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली सरकार अपने किए वादों को पूरा करने में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
दिल्ली सरकार के खिलाफ चार्जशीट दायर करके कांग्रेस पार्टी इस चार्जशीट को अपने हर एक कार्यकर्ता को सौंपेगी ताकि कार्यकर्ता इस चार्जशीट को लेकर के जनता के बीच जाएं और जनता के बीच आम आदमी पार्टी सरकार की कलई खुल सके.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि चार्जशीट को लेकर प्रदेश कांग्रेस मंगलवार को राजधानी में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित कर रही है. इस सम्मेलन में पार्टी के जिला और ब्लॉक के पदाधिकारी, सभी पार्षदों के अलावा पूर्व विधायक भी शामिल होंगे.
अजय माकन ने बताया कि इस चार्जशीट प्रोग्राम के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से एक टीम लगातार दिल्ली की AAP सरकार के कामकाज की जांच कर रही थी. उसने इस बात की भी जानकारी जुटाई है कि सरकार ने दिल्ली के विकास के अलावा लोगों के क्या वादे किए और उनमें से कितने वादों को पूरा नहीं किया गया . टीम ने इस बात की भी जांच की है कि सरकार पर भ्रष्टाचार के कितने आरोप लगे हैं. जाहिर है केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी दिल्ली में इस बड़े अभियान के जरिए जनता के दिलों में अपने लिए जगह बनाने की कोशिश करेगी.