scorecardresearch
 

कौन होगा दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष? रेस में शीला दीक्षित का भी नाम

दिल्ली कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा. इसपर पीसी चाको ने कहा कि संभावित अध्यक्ष नाम पर सभी सीनियर लीडर से बातचीत कर हम नाम राहुल गांधी को सौंपेंगे. उसके बाद आखिरी फैसला पार्टी अध्यक्ष ही करेंगे.

Advertisement
X
दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित(फाइल फोटो)
दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित(फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि पहले अजय माकन ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने तब इस्तीफे को पेंडिंग में रखा था, लेकिन अब उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. चाको ने आजतक से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मुझे और अजय माकन को बुलाकर इस मुद्दे पर करीब 30 मिनट तक चर्चा की.

अजय माकन के इस्तीफे और आम आदमी पार्टी से गठबंधन की बातों पर बोलते हुए पीसी चाको ने कहा कि आम आदमी पार्टी से संभावित गठबंधन की बातें सिर्फ आम आदमी पार्टी की तरफ से आ रही हैं. हम लोगों की इस में कोई रुचि नहीं है. कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अकेले दम पर चुनाव लड़ सकती है. चाको ने दावा किया कि कांग्रेस दिल्ली में सशक्त है. हम आम आदमी या किसी और के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हैं.

Advertisement

कौन हो सकता है दिल्ली कांग्रेस का अगला अध्यक्ष इस पर बोलते हुए पीसी चाको ने कहा कि संभावित अध्यक्ष नाम पर सभी सीनियर लीडर से बातचीत कर नाम राहुल गांधी को सौंपेंगे. उसके बाद आखिरी फैसला पार्टी अध्यक्ष ही करेंगे.

चाको ने कहा कि शीला दीक्षित का भी नाम रेस में है और दूसरे सीनियर लीडर्स का भी नाम है, मगर फाइनल निर्णय राहुल गांधी को लेना है. चाको ने साफ किया कि आने वाले 1 हफ्ते में सबकुछ तय हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement