scorecardresearch
 

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का थाली-पीट प्रदर्शन, सरकार को जगाने संसद तक पहुंचे कांग्रेसी

रैली में भीड़ को देखकर उत्साहित दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने पीएम पर निशाना साधने में भी देर नहीं की, माकन ने कहा कि जनता परेशान न होती, तो सड़कों पर नहीं उतरती, इस तरह विरोध न करती.

Advertisement
X
अजय माकन के नेतृत्व में प्रदर्शन
अजय माकन के नेतृत्व में प्रदर्शन

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर है और पीएम के फैसले का ये कहकर विरोध कर रही है कि इससे आम आदमी की रोजी रोटी पर संकट आ गया है. काम धंधा चौपट हो गया है और हर बैंक, एटीएम के बाहर आम आदमी धक्के खाने के लिए मजूबर है. इन्ही मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने अपना आक्रोश रैली के जरिए दिखाया और हाथों में थाली पीटकर संसद तक पैदल मार्च किया.

हाथों में थाली और टीन के कनस्तर लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता इन्हें पीटकर आवाज से सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे थे, कांग्रेस के मुताबिक सरकार नींद में है, इसलिए उसे आम नागरिक की परेशानी का अंदाजा नहीं लग पा रहा है. इस रैली के लिए कांग्रेस ने अच्छी खासी भीड़ जुटाई और सड़क पर उतर कर ये दिखाने की कोशिश की कि सच्चाई सिर्फ वही नहीं है, जिसे पीएम देश के सामने पेश कर रहे हैं.

Advertisement

अजय माकन ने साधा पीएम पर निशाना

रैली में भीड़ को देखकर उत्साहित दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने पीएम पर निशाना साधने में भी देर नहीं की, माकन ने कहा कि जनता परेशान न होती, तो सड़कों पर नहीं उतरती, इस तरह विरोध न करती. सरकार के भारत बंद विफल होने के दावे पर माकन ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भारत बंद का आहवान किया ही नहीं था, कांग्रेस ने जनआक्रोश की बात की है और वो आक्रोश आज सड़कों पर दिख रहा है.

सज्जन कुमार भी हुए शामिल

रैली के जरिए कांग्रेस ने एकजुट दिखने की कोशिश भी की. क्योंकि नोटबंदी के खिलाफ इस रैली में कांग्रेस के पुराने दिग्गज जगदीश टाइटलर औऱ सज्जन कुमार के साथ ही पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी नजर आये. मंडी हाउस से शुरु हुई इस रैली संसद मार्ग तक चली और इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कभी बारात, तो कभी अर्थी के जरिए नोटबंदी की वजह से हो रही परेशानियों को दिखाने की कोशिश भी की.

Advertisement
Advertisement