scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

अगले साल एमसीडी का चुनाव है तमाम वार्डों की सीमाएं तय करनी है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली चुनाव आयोग ने नगर निगम में चुनाव के लिए निगम वार्ड के परिसीमन यानी डेलिमिटेशन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग से खफा कांग्रेस
चुनाव आयोग से खफा कांग्रेस

Advertisement

अगले साल एमसीडी का चुनाव है तमाम वार्डों की सीमाएं तय करनी है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली चुनाव आयोग ने नगर निगम में चुनाव के लिए निगम वार्ड के परिसीमन यानी डेलिमिटेशन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इस ड्राफ्ट में नए सिरे से निगम वार्डों की सीमाएं तय होती हैं और नेताओं के लिए ये किसी सिरदर्द से कम नहीं. क्योंकि उन्हें ये ध्यान रखना होता है कि कहीं उनके समर्थकों वाली कोई गली किसी दूसरे वार्ड में न खिसक जाए. यही कांग्रेस के विरोध की वजह भी है.

कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली चुनाव आयोग ने जो ड्राफ्ट तैयार किया है वो नियमों के खिलाफ है. कांग्रेस का कहना है चार वार्डों को मिलाकर एक विधानसभा बनती है. लेकिन एक विधानसभा क्षेत्र को दूसरे विधानसभा के वार्ड में शामिल नहीं किया जा सकता है. साथ ही जनसंख्या को लेकर भी विरोध है. दिल्ली चुनाव आयोग के ड्राफ्ट में कहीं पर जनसंख्या दूसरे वार्ड से 50 प्रतिशत ज्यादा है तो कहीं कम है. जबकि जनसंख्या बराबर होनी चाहिए. क्योंकि ये दिल्ली डीएससी एक्ट के खिलाफ है. कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव आयोग पर केजरीवाल सरकार और बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

इसे लेकर कांग्रेस ने कश्मीरी गेट में दिल्ली चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार और बीजेपी ने ऐसा जानबूझकर करवाया है. क्योंकि आम आदमी पार्टी पंजाब के साथ दिल्ली एमसीडी का चुनाव चाहती है. एमसीडी में काबिज बीजेपी को चुनाव हारने का खतरा है और इसी वजह से बिना नियमों में बदलाव किए ऐसा किया जा रहा है. ड्राफ्ट को लेकर बीजेपी भी सवाल उठा चुकी है.

Advertisement
Advertisement