scorecardresearch
 

दिल्ली: आज से सीलिंग के खिलाफ कांग्रेस का 'न्याय युद्ध'

दिल्ली में सीलिंग के प्रभावित लोगों को हक दिलाने के लिए दिल्ली कांग्रेस केजरीवाल सरकार और नगर निगम में काबिज बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल रही है.

Advertisement
X
सीलिंग के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन
सीलिंग के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन

Advertisement

राजधानी दिल्ली में सीलिंग को लेकर कांग्रेस पार्टी आज से केजरीवाल सरकार और बीजेपी को घेरने के लिए 'न्याय युद्ध' नाम से प्रदर्शन शुरू करने जा रही है.

कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार द्वारा दुकानों व औद्योगिक इकाईयों को गैर-कानूनी तरीके से सील किए जाने के खिलाफ दिल्ली के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस इस मामले को देखते हुए अपने न्याय युद्ध में “गैर-कानूनी सीलिंग रोको वरना गद्दी छोड़ दो” के नारे के साथ बीजेपी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ हल्ला बोलने का फैसला किया है.

गैर-कानूनी सीलिंग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा बड़े पैमाने पर लोगों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किए जा रहे आन्दोलन के संयोजक मुकेश शर्मा ने दावा किया कि गैर-कानूनी सीलिंग से प्रभावित हजारों लोग गांधी नगर में आयोजित होने वाले न्याययुद्ध में न केवल शरीक होंगे बल्कि लोगों ने यह निर्णय भी लिया है कि वो जुलूसों के जरिए अलग-अलग टोलियों में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याययुद्ध स्थल पर पहुंचेंगे.

Advertisement

मुकेश शर्मा ने बताया प्रदेश कांग्रेस के न्याय युद्ध को औद्योगिक इकाईयों, दुकानदारों और मजदूर संगठनों का खुला समर्थन मिल रहा है. दिल्ली कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि हर हालत में गैर-प्रदूषित इकाईयां जिन्हें गैर-कानूनी तरीके से सील किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी अपने अभियान से सरकार पर दबाव डालकर इनको न्याय दिलाएगी.

वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस को पूरे मामले की पहले से सूचना दी जा चुकी है और लोगों से अपील की गई है कि वो किसी भी तरीके से शान्ति भंग न होने दें. कांग्रेस कार्यकर्ता और छोटे-बड़े नेता गली-कूचों में घूमकर लोगों को शांति बनाए रखने के लिए अपील कर रहे हैं. मुकेश शर्मा ने आशा व्यक्त की कि कल के न्याय युद्ध के बाद सरकार की कुम्भकरणीय नींद अपने आप टूटेगी.

Advertisement
Advertisement