scorecardresearch
 

दिल्ली: कार्यकताओं ने की शीला दीक्षित से चुनाव लड़ने की मांग

कांग्रेस का मानना है कि शीला दीक्षित के इस निर्णय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और अब यह जोश इस कदर बढ़ गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीला दीक्षित को ही लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग रख दी है. इसके लिए पार्टी आलाकमान को भी पत्र लिखा गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (फाइल)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (फाइल)

Advertisement

दिल्ली में आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार करने के बाद दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है. कांग्रेस का मानना है कि शीला दीक्षित के इस निर्णय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और अब यह जोश इस कदर पहुंच गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीला दीक्षित को ही लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग रख दी है. इसके लिए पार्टी आलाकमान राहुल गांधी को भी पत्र लिखा गया है.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट में ओखला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक प्रस्ताव पास किया. जिसमें दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित से मांग की है कि वह पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़े. कार्यकर्ताओं का मानना है कि यदि शीला दीक्षित चुनाव लड़ेंगी तो इसका असर दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर पड़ेगा.

Advertisement

ओखला ब्लॉक के अध्यक्ष परवेज आलम का कहना है कि यदि शीला दीक्षित चुनाव लड़ेंगी तो इसका असर दिल्ली की सभी लोकसभा सीट पर पड़ेगा. दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण वालिया का भी यही मानना है कि शीला दीक्षित का कद दिल्ली की राजनीति में इतना बड़ा है कि यदि वह चुनाव लड़ेंगी तो निश्चित तौर पर दिल्ली में कांग्रेस की हवा तेजी से बहेगी. तो वहीं दूसरी तरफ शीला दीक्षित चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनका अभी ऐसा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी सात सीटों पर कब्जा कर लिया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी दिल्ली मे अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी.

बता दें कि दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीट है. जिसमें कांग्रेस उन सभी सातों लोकसभा सीट पर अकेले चुनाव लड़ने का मन बना रही है और कहीं ना कहीं दिल्ली में अपनी खोई हुई जमीन वापस हासिल करना चाहेगी.

Advertisement
Advertisement