राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. सुब्रमण्यम स्वामी के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में दिल्ली कांग्रेस कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया भी शामिल हैं. दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया की अगुवाई में कार्यकर्ता बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरीके से बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति अभद्र टिप्पणी की है, यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी वह सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर भी इस तरह की टिप्पणी कर चुके हैं. ऐसे में अभद्र टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ लगातार जिस तरीके की अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है उसी का जवाब देने के लिए कांग्रेस आज सड़कों पर है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल को बताया था कायर-
कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने विवादित बयान दिया था. सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए राहुल गांधी को कायर बताया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं.
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि राहुल गांधी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं, वो कायर हैं. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था कि सिर्फ जनेऊ और मंदिर जाने से फायदा नहीं होता इसके लिए बहुत त्याग करना पड़ता है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब सुब्रमण्यम राहुल गांधी पर हमलावर हुए हैं, इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के मंदिर में पूजा-अर्जना करने को लेकर उन पर हमला बोला था.