scorecardresearch
 

दिल्ली में लूट के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर को चाकू से किया घायल

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया जिसमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर घायल हो गए. दरअसल झड़प के दौरान, सब इंस्पेक्टर नीरज पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उनकी पीठ पर गंभीर चोट आई. घायल हालत में उन्हें तुरंत गंगाराम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली में लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए. बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, आरोपी गुड्डू और एक नाबालिग लड़की को आनंद पर्वत इलाके में ट्रेस किया गया था, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उनके सहयोगियों ने विरोध किया, जिससे झड़प हो गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प के दौरान, सब इंस्पेक्टर नीरज पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उनकी पीठ पर गंभीर चोट आई. घायल हालत में उन्हें तुरंत गंगाराम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के बावजूद, उन्होंने एक आरोपी राज को गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अब फरार आरोपी गुड्डू और अन्य की तलाश में जुटी हुई है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पुलिस टीम आनंद पर्वत इलाके में लूट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी गुड्डू को पकड़ने गई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह एक नाबालिग लड़की के साथ इलाके में छिपा हुआ है. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो उनके अन्य साथियों ने विरोध किया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

Advertisement

हमले के दौरान, एक आरोपी ने चाकू निकालकर सब इंस्पेक्टर नीरज पर वार कर दिया. इस अप्रत्याशित हमले से पुलिस टीम कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गई, लेकिन जल्द ही उन्होंने स्थिति को संभालते हुए एक आरोपी राज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस गुड्डू और उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि सभी फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement