scorecardresearch
 

Corona Cases: दिल्ली में कोरोना से 17 दिन में 87 मौतें, दोगुनी रफ्तार से भर्ती हो रहे मरीज, 149 कंटेनमेंट जोन बढ़ाए गए

Corona in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के केस सामने आ रहे हैं, जबकि तेजी से संक्रमण फैलाने वाला BA 2.75 वैरिएंट भी दिल्ली में एक्टिव दिख रहा है. वहीं दिल्ली में कोरोना के करीब 200 मरीज ऑक्सीजन और 22 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. 1 अगस्त से 16 अगस्त के बीच आईसीयू में भर्ती कोविड मरीज की संख्या 98 से बढ़कर 202 हो गई है.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना वायरस ने फिर पकड़ी रफ्तार (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली में कोरोना वायरस ने फिर पकड़ी रफ्तार (सांकेतिक फोटो)

Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस से हर दिन 1500 से ज्यादा लोग पॉजिटिव हो रहे हैं. वहीं संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है. हालिया रिपोर्ट के अनुसार इस महीने में अबतक केवल दिल्ली में कोरोना वायरस से 87 लोगों की मौत हो गई. वहीं लगातार केस बढ़ने के चलते कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 173 से बढ़कर 322 कर दी गई है.

Advertisement

इसके अलावा केवल इस महीने में अस्पताल में भर्ती होने की दर जहां 1 अगस्त को 3.23 फीसदी थी, वहीं यह आंकड़ा 17 अगस्त को बढ़कर 6.23 फीसदी हो गया है. जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त को दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 4274 थी जो 17 अगस्त को बढ़कर 6809 हो गई है. 16 अगस्त को दिल्ली ने उच्चतम सकारात्मकता दर 19.20 फीसदी दर्ज की गई थी.

कल 1,652 हुए पॉजिटिव, 8 की मौत

17 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के 1,652 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 8 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि 1,702 लोग कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए. दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 9.92% रहा.

हालांकि 16 अगस्त को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 19.20% दर्ज की गई थी जबकि कोरोना के 917 नए केस ही सामने आए थे. वहीं संक्रमण की वजह से 3 लोगों ने दम तोड़ा दिया था, वहीं 1,566 मरीज रिकवर हुए थे.

Advertisement

दिल्ली में कैसे बेकाबू हो रहा कोरोना

- 15 अगस्तः कोरोना के 1,227 नए मामले सामने आए और 8 मरीजों की मौत हुई. पॉजिटिविटी रेट 14.57% रहा.

- 14 अगस्तः रविवार को 2,162 कोरोना संक्रमित मिले थे और 5 मरीजों की मौत हो गई थी. उस दिन पॉजिटिविटी रेट 12.64% था.

- 13 अगस्तः कोरोना से 9 मरीजों की मौत हुई और 2,031 मामले सामने आए. शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 12.34% रहा था.

- 12 अगस्तः 10 मरीजों की मौत हुई. ये आंकड़ा 6 महीनों में सबसे ज्यादा था. उस दिन पॉजिटिविटी रेट 15.02% रहा था और 2,136 मामले सामने आए थे.

- 11 अगस्तः कोरोना के 2,726 नए मामले सामने आए थे. साढ़े 6 महीने बाद इतने ज्यादा मामले आए थे. 6 मरीजों की मौत हुई थी. जबकि, पॉजिटिविटी रेट 14.38% था.

हवाई यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य

एविएशन सेक्टर के रेग्युलेटर DGCA ने भी कोरोना को लेकर सख्ती का रुख अख्तियार कर लिया है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइंस को कोविड प्रोटोकॉल कड़े करने के निर्देश दिए हैं. सभी एयरलाइंस से साफ कह दिया है कि सभी पैसेंजर्स सफर के दौरान अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहने रहें. रेग्यूलेटर ने संकेत दिए हैं कि वह इस संबंध में हवाईअड्डों पर औचक निरीक्षण कर सकता है. नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एयरलाइंस कंपनियां उचित कार्रवाई कर सकती हैं.

Advertisement

बूस्टर डोज ले चुके लोग ज्यादा सुरक्षित

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 16 अगस्त को बताया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की तीसरी डोज ली है, वो दो डोज लेने वालों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित हैं. 

उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले 90% मरीजों में वो लोग हैं, जिन्होंने दो डोज ली थी. सिर्फ 10% लोग ही ऐसे हैं जिन्होंने बूस्टर डोज ली थी. इसलिए तीसरी डोज लेने वाले कोरोना से ज्यादा सुरक्षित हैं.


 

Advertisement
Advertisement