scorecardresearch
 

Corona in Delhi: पिछले 24 घंटे में 1104 मामले, 12 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 1104 मामले सामने आए हैं. 12 लोगों की मौत भी हुई है. संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कई दिनों से यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली का कोरोना अपडेट
दिल्ली का कोरोना अपडेट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 2.09% पर पहुंच गया संक्रमण दर
  • 24 घंटे में 43467 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया

देश की राजधानी दिल्ली में अब कोरोना काबू में आ गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1104 मामले सामने आए हैं और 12 लोगों ने दम तोड़ा है. संक्रमण दर भी अब 2.09% रह गया है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में ये गिरावट देखने को मिल रही है. कम होते मामलों के बीच दिल्ली को फिर अनलॉक भी कर दिया गया है. 

Advertisement

वैसे अब दिल्ली के अस्पतालों पर बोझ भी पहले की तुलना में कम हो गया है. आंकड़े बताते हैं कि कोरोना की वजह से सिर्फ 4.75% बेड ही भरे हुए हैं. अब 95.25% बेड खाली हैं. टेस्टिंग की बात करें पिछले 24 घंटे में 43467 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. इसमें 9381 लोग ऐसे हैं जिनका एंटीजन टेस्ट किया गया है. अब इन सकारात्मक पहलुओं के बीच राहत की बात ये भी है कि राजधानी में टीकाकरण फुल स्पीड से जारी है.

पिछले 24 घंटे में कुल 78088 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इसमें 14144 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 59065  लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूसरी खुराक ली है. अब दिल्ली में स्थिति सुधरी है तो दूसरे राज्यों से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 67,882 हजार लोगों ने कोरोना को मात दी है. भारत में कोविड से ठीक होने वालों का औसत 96.95 फीसदी है.

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,61,96,071 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 46 लाख 44,382 हजार कोरोना टीके लगे.

लेकिन बात जब केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक की आती है तो इन तीन राज्यों में कोरोना के मामले अभी भी ज्यादा हैं. इस समय इन तीनों राज्यों में कुल 50 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. वहीं देश भर में 11 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के केस की संख्या 10 हजार से लेकर 50 हजार तक है.

Advertisement
Advertisement