scorecardresearch
 

कोरोना की लहर से बदहाल दिल्ली: 11 हजार कोविड बेड फुल, पॉजिटिविटी रेट 20% पार

दिल्ली में हालात हर दिन के साथ बदतर होते दिख रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में इस वक्त बेड्स की भारी कमी हो गई है. दिल्ली सरकार की वेबसाइट की ही मानें तो राजधानी में 11 हजार से ज्यादा कोरोना के बेड्स फुल हो गए हैं. सिर्फ साढ़े चार हजार के करीब बेड्स खाली हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है (फोटो: PTI)
दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना से हाल बदहाल
  • कई अस्पतालों में बेड्स की संख्या फुल

देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना की लहर की चपेट में हैं. हालात हर दिन के साथ बदतर होते दिख रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में इस वक्त बेड्स की भारी कमी हो गई है. दिल्ली सरकार की वेबसाइट की ही मानें तो राजधानी में 11 हजार से ज्यादा कोरोना के बेड्स फुल हो गए हैं. सिर्फ साढ़े चार हजार के करीब बेड्स खाली हैं.

दिल्ली में कितने बेड्स खाली?
दिल्ली में हर दिन के साथ मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो बेड्स भी भरते जा रहे हैं. दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में कोविड स्पेशल कुल 15880 बेड्स हैं, इनमें से 11441 फुल हो गए हैं. जबकि 4439 बेड्स खाली हैं.

अगर बेड्स से अलग वेंटिलेटर की बात करें, तो 1266 वेंटिलेटर हैं और इनमें से 1067 भर चुके हैं. यानी दिल्ली में अभी 199 वेंटिलेटर खाली हैं. 

Advertisement


हालांकि, दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर भले ही इतने बेड्स खाली दिखाए गए हों. लेकिन असलियत कुछ और ही नज़र आती है. दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड्स नहीं हैं, वेंटिलेटर की कमी है और ऑक्सीजन की भी किल्लत है. हालात ये हैं कि कुछ अस्पतालों में एक बेड पर दो-दो मरीज लिटाए जा रहे हैं. 

Exclusive: दिल्ली के अस्पतालों में बेड नहीं! केजरीवाल के दावों की पोल खोलती है ये रिपोर्ट

दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट बढ़ा रहा चिंता
दिल्ली में कोरोना की इस नई लहर में सबसे बड़ी चिंता पॉजिटिविटी रेट है. क्योंकि अब ये 20 फीसदी के पार चला गया है. यानी हर पांच टेस्ट में से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा रहा है. वहीं, कोरोना के नए केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. लगातार दूसरे दिन दिल्ली में करीब 17 हजार के करीब नए केस मिले हैं. 

दिल्ली में कोरोना का हाल
•    24 घंटे में आए कुल केस: 16, 699
•    24 घंटे में हुई कुल मौत: 112
•    अबतक कुल कोरोना केस: 7,84,137
•    एक्टिव केसों की संख्या: 54,309
•    अबतक हुई कुल मौतें: 11,652 
•    पॉजिटिविटी रेट: 20.22% 

Advertisement

दिल्ली में लगने लगी हैं पाबंदियां
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के संकट के बीच काफी पाबंदियां लग रही हैं. आज से ही वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो रही है. शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा, जिसमें कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. वहीं, दिल्ली में पर्यटन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है, लाल किला समेत अन्य पर्यटन स्थल 15 मई तक बंद रहेंगे. 

दिल्ली के बढ़ते संकट के बीच अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना का नोडल मिनिस्टर बना दिया गया है. सिसोदिया कोरोना संकट के बीच अलग-अलग मंत्रालयों में समन्वय बैठाने का काम करेंगे, ताकि तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जा सके. शुक्रवार को ही अरविंद केजरीवाल एक और अहम बैठक करने जा रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement