कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी देशभर में ढलान पर है. रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Covid-19 Cases) में लगातार चौथे दिन 100 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. एक्टिव मरीजों की कुल संख्या एक हजार से कम हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 94 मामले सामने आए हैं. अब हजार से भी कम एक्टिव केस बचे हैं, जोकि इस साल सबसे कम हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 0.13 फीसदी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में महामारी की वजह से सात मरीजों की जान चली गई. अब तक राजधानी में कोरोना के चलते कुल 24,995 लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर कम हो रही, एक्टिव केस 86% घटे, रिकवरी रेट बढ़ा- स्वास्थ्य मंत्रालय
दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 992 हो गई है. इसमें से 300 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की दर पहली बार कम होकर 0.06 फीसदी हुई है. रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.18 फीसदी है. 94 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 14,34,554 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 111 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 75,133 जांचें की गई हैं, जिसमें से आरटी-पीसीआर टेस्ट 52,856 हैं और एंटीजन 22,277 हैं. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अब 701 पर पहुंच गई है.
महामारी का कहर कम होने के बाद राजधानी लगातार अनलॉक होने की प्रक्रिया में है. डीडीएमए ने रविवार को पांच जुलाई से बिना दर्शकों के साथ स्टेडियम को खोलने की अनुमति दे दी है. अभी तक सिर्फ नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट्स के लिए ही इन स्टेडियम्स और कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत थी. हालांकि, सिनेमा हॉल्स और मल्टीप्लेक्स अभी भी बंद रहेंगे.