राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4483 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 28 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं, यहां संक्रमण दर 7.41% हुई है और एक्टिव केस 24800 हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना के मामलों के कम होने का सिलसिला जारी है. हालांकि, बीते दिन की तुलना में आज 439 लोग ज्यादा संक्रमित निकले हैं.
इससे पहले, शुक्रवार को राजधानी में कोरोना के 4044 नए मामले सामने आए थे और 25 मौतें दर्ज की गई थीं. वहीं, गुरुवार यानी 27 जनवरी को दिल्ली में 4291 नए केस मिले थे और 34 लोगों की मौत हुई थी.
बता दें कि अब कम होते मामलों की वजह से अब राजधानी को कई पाबंदियों से भी मुक्त कर दिया गया है. दिल्ली में अब शादियों में 200 मेहमान शामिल हो सकते हैं, इससे पहले मेहमानों की संख्या 20 तक सीमित कर दी गई थी. रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे. लेकिन स्कूलों को लेकर राज्य सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. उम्मीद थी कि स्कूल खोल दिए जाएंगे.
उधर, वीकेंड कर्फ्यू भी हट चुका है और 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत भी दे दी गई है. इसके अलावा राजधानी के दुकानदारों को भी बड़ी राहत दे दी गई है. दिल्ली में बाजारों को पहले ऑड-ईवन से खोलने की इजाजत थी. इसे अब हटा लिया गया है. अब हर दिन सभी दुकानें खुल सकेंगी.