scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना के कुल मामले छह लाख के पार, एक्टिव केस 20 हजार से कम

गुरुवार को जारी अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1575 केस सामने आए जिसके साथ ही कोरोना के कुल केसों का आंकड़ा 6,01,150 हो गया. यहां ये बात भी गौर करने वाली है कि दिल्ली में फिलहाल 11,541 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, और ये आंकड़ा 7 सितंबर के बाद से सबसे कम है.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी (फाइल फोटो: PTI)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1575 नए कोरोना केस आए
  • दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर हो गए 6,01,150
  • पिछले 24 घंटे में 61 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कुछ दिनों से धीमी हो गई हो लेकिन फिलहाल संकट पूरी तरह से टला नहीं है. ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले अब 6 लाख के पार हो चुके हैं. गुरुवार को जारी हुए अपडेट के मुताबिक दिल्ली में अब तक 70 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

Advertisement

अच्छी बात यह है कि दिल्ली में पहली बार कोरोना की रिकवरी दर 95 फीसदी के पार पहुंच गई है. दिल्ली का रिकवरी रेट फिलहाल 95.23 फीसदी है. कोरोना के नए मामले 2 हजार से कम हो गए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण दर 3 फीसदी से भी नीचे आ गई है.

गुरुवार के अपडेट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 2.46 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की यह अब तक की सबसे कम दर है. इसके साथ ही दिल्ली के लिए राहत की खबर यह है कि राज्य में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या घटकर 20 हजार से कम हो गई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 18,753 सक्रिय मरीज हैं. खास बात यह है कि ये दिल्ली में 4 सितंबर के बाद से सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या है.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर घटकर 3.11 फीसदी हो गई है. ये राज्य में सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे कम दर है. गुरुवार को जारी अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1575 केस सामने आए जिसके साथ ही कोरोना के कुल केसों का आंकड़ा 6,01,150 हो गया. यहां ये बात भी गौर करने वाली है कि दिल्ली में फिलहाल 11,541 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, और ये आंकड़ा 7 सितंबर के बाद से सबसे कम है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी अब 6430 हो गई है.

वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में 61 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9874 हो गया. दिल्ली में कोरोना की डेथ रेट 1.64 फीसदी है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3307 कोरोना मरीज ठीक भी हुए. इस तरह कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 5,72,523 हो गया है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 64,069 कोरोना टेस्ट हुए. जिसके साथ ही राज्य में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 70,05,476 हो गया. पिछले 24 घंटे में 29,441 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए जबकि 34,628 एंटीजन टेस्ट किए गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement