scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना मामलों में डराने वाली उछाल, 22751 नए केस, संक्रमण दर 23 फीसदी पार

Delhi Coronavirus Case updates: आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई. इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं. लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में अब संक्रमण दर 23.53% पहुंच गयी है.
दिल्ली में अब संक्रमण दर 23.53% पहुंच गयी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर
  • करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 60,733 हुई

दिल्ली में कोरोना के मामलों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिली है. रविवार को राजधानी में 22,751 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 मरीजों की मौत की खबर है. इसके अलावा दिल्ली में अब संक्रमण दर 23.53% पहुंच गई है. यह लगातार दूसरा दिन है, जब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई थी. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई थी. इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि बाकी के रैपिड एंटीजेन जांच शामिल है. वर्तमान में लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं. 

इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है.

साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज
नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 60,733 हो गई है. यह करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 16 मई को दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 62,783 थी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 10,179 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 14,63,837 हो गया है.

Advertisement

दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन नहीं
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर रविवार को सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल लगभग 20000 नए मामले आए थे. तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. यह एक चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. पिछली जो लहर अप्रैल-मई में आई थी, उसमें 7 मई को रोजाना इतने ही मामले आ रहे थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं किया जा रहा है. 
 

 

Advertisement
Advertisement