scorecardresearch
 

केंद्र ने दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया, CM केजरीवाल ने कहा- थैंक्यू

कोरोना की ताजा लहर से जूझ रही राजधानी दिल्ली के सामने ऑक्सीजन की कमी का संकट है. दिल्ली के कई अस्पतालों में सिर्फ कुछ घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है, तो वहीं कुछ जगह ऐन मौके पर ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है.

Advertisement
X
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट (फोटो: PTI)
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र ने कोटा 480 मीट्रिक टन तक बढ़ाया
  • कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी
  • केंद्र और राज्य इस मुद्दे पर आमने-सामने

देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना महामारी के तूफान से लड़ रही है. दिल्ली में हर दिन रिकॉर्डतोड़ केस दर्ज किए जा रहे हैं, बीते दिन भी 28 हजार के करीब मामले सामने आए हैं. लेकिन इससे भी बड़ा संकट दिल्ली में इस वक्त ऑक्सीजन को लेकर हो गया है. दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है, जिसके कारण मरीजों की जान पर बन आई है. फिलहाल केंद्र ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है.

Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 24,638 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 249 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में संक्रमण दर 31.28% पहुंच गई है. दिल्ली में अभी 85,364 एक्टिव केस हैं.

इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को केंद्र को तत्काल प्रभाव से दिल्ली के 6 अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने का आदेश दिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमने इंडस्ट्रीज को ऑक्सीजन देने से रोकने के लिए पत्र भेजा है. इस पर कोर्ट ने कहा कि हमें आपने पत्र में क्या लिखा, इससे कोई मतलब है, आपने किया क्या? इंडस्ट्रीज को ऑक्सीजन देना अब तक बंद क्यों नहीं किया गया.

6 अस्पतालों को मिलेगा ऑक्सीजन

1. मैक्स अस्पताल, साकेत
2. मैक्स स्मार्ट अस्पताल, साकेत
3. मैक्स अस्पताल, पटपड़गंज
4. मैक्स अस्पताल, शालीमार बाग
5. मैक्स अस्पताल, वैशाली
6. मैक्स अस्पताल, गुरुग्राम

Advertisement

इससे पहले मैक्स अस्पताल ने आज 1,400 कोविड मरीजों को बचाने के लिए हाई कोर्ट का रुख किया और उसकी ओर से कोर्ट में तुरंत सुनवाई की मांग की गई थी. अस्पताल ने कहा कि उसकी पांच अलग-अलग ब्रांच में 2 घंटे से लेकर 18 घंटे के भीतर ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म हो जाएगी, ऐसे में कोर्ट ऑक्सीजन दिलाए वार्ना मरीजों को बचाना मुश्किल हो जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है. हम इसके लिए केंद्र के शुक्रगुजार हैं. केंद्र ने 378 मीट्रिक टन से रोजाना का कोटा बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन कर दिया है.

केंद्र की ओर से दिल्ली सरकार को इसकी सूचना दी गई. हालांकि आज शाम ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन कोटा 700 मीट्रिक टन तक बढ़ाने की मांग की थी.

बुजुर्ग पुलिसकर्मी की फील्ड तैनाती नहीं

इस बीच दिल्ली के सर गंगाराम सिटी हॉस्पिटल को 7 हजार लीटर की क्षमता वाली 45 ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया है. अस्पताल ने इसके लिए शुक्रिया कहा है.

दिल्ली में फैलते कोरोना वायरस के मामलों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने यह फैसला लिया है कि दिल्ली पुलिस की PCR में तैनात 58 साल या उससे ज्यादा की उम्र का कोई भी पुलिसकर्मी को फील्ड में तैनात नहीं किया जाएगा. आप को बता दें कि इमरजेंसी कॉल आने पर दिल्ली पुलिस की PCR वैन और उसमें तैनात पुलिसकर्मी ही सबसे पहले मौके पर जाते हैं.

Advertisement

ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाई जाएः मनीष सिसोदिया

दिल्ली में जारी ऑक्सीजन की किल्लत पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम फिर से भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति का कोटा बढ़ाए क्योंकि वर्तमान में करीब 18,000 मरीज राजधानी के अस्पतालों में भर्ती हैं. मैंने कई अस्पतालों का दौरा किया है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा आदि के लोग भी यहां इलाज करवा रहे हैं. 

ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन को लेकर उन्होंने कहा कि एक और मुद्दा ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर भी है. मुझे जानकारी मिली है कि हरियाणा के फरीदाबाद में एक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन करने वाले एक ट्रक को रोक दिया, जिससे आपूर्ति में देरी हुई. उन्होंने कहा कि कल भी हमें इसी तरह के ट्रांसपोर्टेशन मुद्दे का सामना करना पड़ा, फिर हमें एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री को फोन करना पड़ा, उसके बाद उनकी मदद से दिल्ली में ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन शुरू हो सकी.

मैक्स अस्पताल का आरोप

दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल ने आरोप लगाया है कि मंगलवार रात मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग आने वाले ऑक्सीजन टैंकर को AIIMS भेज दिया गया. अस्पताल की ओर से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को भेजी गई शिकायत में कहा गया कि इसके चलते हमारे ऑक्सीजन टैंक खाली हो गए. ऐसी गंभीर परिस्थिति में हमको मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर से संभालना पड़ा. यह ऑक्सीजन सिलेंडर भी मैक्स हेल्थ केयर नेटवर्क के दूसरे अस्पतालों से मांग कर लाए गए हैं. हमारे यहां 250 कोरोना मरीज है, ज्यादातर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

Advertisement

मैक्स अस्पताल ने आरोप लगाया कि इस घटना की वजह से हमारे मरीजों की सुरक्षा खतरे में पड़ी है और इससे हालात काफी गंभीर हो सकते हैं. हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप और सरकार ऑक्सीजन की सप्लाई हमारे अस्पतालों को सुनिश्चित करें. हमको रोजाना 25 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. मैक्स हॉस्पिटल ने इसकी एक कॉपी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को भी भेजी है.

दिल्ली के अस्पतालों की ताजा स्थिति

सर गंगा राम सिटी हॉस्पिटल में 58 कोविड मरीज हैं जिसमें 10 आईसीयू में भर्ती हैं. जबकि 35 मरीज भर्ती के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन सिर्फ 5 घंटे का ऑक्सीजन बचा हुआ है.

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में सुबह नौ बजे तक की ऑक्सीजन की स्थिति को देखें, तो यहां 4500 क्यूबिक मीटर प्राइवेट वेंडर से, 6000 क्यूबिक मीटर Inox से आया है. अस्पताल की कुल जरूरत 11000 क्यूबिक मीटर है, अभी जितना ऑक्सीजन है वो 24 घंटे तक चल पाएगा.

वहीं, दिल्ली के ही LNJP अस्पताल की मानें तो उन्होंने बीते रात को 10 टन ऑक्सीजन मिला है, जो अभी के लिए उनके लिए पर्याप्त है. दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल के मुताबिक, उन्हें बीती रात 100 सिलेंडर मिले हैं जो अगले आठ घंटे के लिए काफी हैं. 

Advertisement

दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में सुबह 8 बजे तक ऑक्सीजन का स्टॉक

दिल्ली सरकार का कहना है कि अस्पतालों में कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची है, ऐसे में केंद्र सरकार को तुरंत ही दिल्ली की ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ा देना चाहिए. बीते रात ही दिल्ली के एक अस्पताल में कुछ घंटे की ऑक्सीजन बची, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर चिंता जताई और बाद में वहां किसी तरह ऑक्सीजन पहुंच पाई. 

यहां आखिरी वक्त पर पहुंचा ऑक्सीजन
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल, गंगाराम अस्पताल को देर रात ही ऑक्सीजन मिल पाया है, अभी भी कई अस्पताल ऑक्सीजन की सप्लाई के इंतजार में हैं. जिन अस्पतालों को इमरजेंसी में ऑक्सीजन मिला है, उनका भी कहना है कि ये अभी के लिए राहत है लेकिन अभी भी डिमांड इससे कहीं ज्यादा है. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि सोमवार को दिल्ली को 240 मीट्रिक टन, मंगलवार को 365 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है, जबकि इस वक्त दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए. दिल्ली के अंदर 8-10 घंटे का ही ऑक्सीजन शेष बचा है.

तमाम मुश्किलों के बीच अब दिल्ली सरकार की ओर से यूपी की सरकार से बात की जा रही है. ताकि यूपी के मोदीनगर से लगातार दिल्ली को ऑक्सीजन मिलता रहे. 

Advertisement

दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर
एक तरफ दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत है, तो दूसरी तरफ हर दिन कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली में बीते दिन 28 हजार के करीब केस आए और 277 मौतें दर्ज की गई, जो अबतक का रिकॉर्ड है. दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच बेड्स की कमी हो रही है, ऐसे में सरकार द्वारा कई जगह अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था की जा रही है. 

दिल्ली में कोरोना का हाल
•    24 घंटे में सामने आए कुल केस: 28,395
•    24 घंटे में दर्ज की गई मौतें: 277
•    एक्टिव केस की संख्या: 85,575
•    कुल केस की संख्या: 9,05,541
•    अबतक हुई मौतें: 12,638 

 

  • क्या ऑक्सीजन की किल्लत सरकारी कुप्रबंधन का नतीजा है?

Advertisement
Advertisement